विक्रमादित्य सिंह बोले, शिमला-मंडी-हमीरपुर में सुधरेंगे रोड

10 Feb, 2024
Head office
Share on :

शिमला। लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि सडक़ों के रखरखाव और अन्य कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि को प्रदेश में विभिन्न विकास परियाोजनाओं पर खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत हमीरपुर जिला में बागछाल से तलाई वाया कलोल सडक़ के लिए तीन करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। शिमला जिला की सैंज-चौपाल-नेरवा-फेडिज सडक़ की टायरिंग और सुदृढ़ीकरण के लिए तीन करोड़ रुपए, मंडी जिला की मानपुर से सराज सडक़ के लिए तीन करोड़ रुपए, हमीरपुर जिला की धमेटा से बड़सर सडक़ और बड़सर से शाहतलाई सडक़ के उन्नयन के लिए भी 3-3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी मिशन के तहत विभिन्न शहरी निकायों के लिए एक करोड़ 74 लाख 28 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मशीनरी और उपकरण इत्यादि के लिए भी 5001 लाख की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि सडक़ अधोसंरचना के विकास के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है और लोक निर्माण विभाग के माध्यम से इसके लिए समय-समय पर समुचित राशि जारी की जा रही है।

News
More stories
पलामूवासियों को बड़ी सौगात देंगे सीएम चंपई सोरेन