Uttarakhand News : सीएम धामी ने उत्तरकाशी में परिवार कल्याण उपकेंद्र को मंजूरी दी

21 Dec, 2023
Head office
Share on :

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी जिले में परिवार कल्याण उपकेंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी. भटवाड़ी विकासखण्ड के अन्तर्गत परिवार उपकेन्द्र बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्मिक सहित परिवार कल्याण उपकेन्द्र की स्थापना हेतु 13.34 लाख रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय के मुताबिक, इस स्वास्थ्य उपकेंद्र से 3,424 की आबादी को लाभ मिलेगा.
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाटा भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों (आईपीएचएस) (पहाड़ी क्षेत्रों के लिए 3000 और शहरी क्षेत्रों के लिए 5000) को पूरा करता है, इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तरकाशी द्वारा स्थापना की संस्तुति भी दी गई है ज़िला।
उप-केंद्र लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हैं। 

News
More stories
उपराष्ट्रपति के प्रति विपक्ष का आचरण असंसदीय, अशोभनीय एवं अक्षम्य : सीएम योगी