कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में अवैध खनन और भंडारण की रोकथाम को लेकर कार्रवाई जारी

17 Jan, 2024
Head office
Share on :

उदयपुर: प्रदेश के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में अवैध खनन और भंडारण की रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और भंडारण के 4 मामले दर्ज किए। जिनमें अवैध खनन की रॉयल्टी के रूप में 2 लाख 29 हजार 560 रुपए वसूल किए गए।खनिज अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि कलेक्टर अरविंद पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देश पर भींडर में 1 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध खनिज मेसेनरी स्टोन की जब्त की गई। वहीं झाड़ोल थाना क्षेत्र में 1 ट्रेक्टर ट्रॉली खजिन मेसेनरी स्टोन और ओगणा क्षेत्र में 1 ट्रेक्टर ट्रॉली खजिन बजरी का जब्त किया गया। सेमारी तहसील में 70 मैट्रिक टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया गया। खनिज अभियंता ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

News
More stories
नोएडा प्राधिकरण ने शहर के दो दर्जन से अधिक बिल्डरों को तलब किया