BIHAR कैबिनेट की पहली बैठक में लिया ये फैसला जानें इस खबर में

29 Jan, 2024
Head office
Share on :

बिहार: बिहार कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। यानी अब जब नीतीश कुमार विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल से कहेंगे, तभी सत्र बुलाया जाएगा.

5 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को रद्द करने का फैसला लिया गया है 

हालांकि विधानसभा का ये सत्र कैंसिल होना पहले से ही तय माना जा रहा था क्योंकि इस बजट की तारीख महागठबंधन सरकार के समय तय की गई थी. अब इस पर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है. विधानसभा का बजट सत्र रद्द करने के अलावा इस कैबिनेट की मीटिंग में चार अन्य एजेंडों पर भी मुहर लगी है.

वहीं कैबिनेट मीटिंग के बाद नीतीश कुमार सीएम हाउस पहुंच गए हैं. जहां वो जेडीयू सांसदों के साथ वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और अभी वो महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल भी हुए हैं, इसी को देखते हुए सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं.

News
More stories
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने की शहीद रामाधीन गोंड़ की प्रतिमा के लिए 10 लाख देने की घोषणा