मौसम विभाग द्वारा जनपद हरिद्वार में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है I

15 Jul, 2023
Head office
Share on :

हरिद्वार: भारतीय मौसम विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 14-15 जुलाई, 2023 तक जनपद हरिद्वार में चेतावनी जारी की गयी हैं। जनपद हरिद्वार में विगत 2-3 दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा से में बाढ़ के हालात बनें हुए है.

तहसील लक्सर अन्तर्गत बाढ से प्रभावित 33 ग्रामों के कुल प्रभावित 81 परिवारों को अस्थायी राहत केन्द्रों यथा-बारातघर, पंचायतघर, राधाकृष्ण मंदिर, गुरूद्वारा में शिफ्ट किया गया है तथा 2775 परिवार प्रभावित हैं । तहसील लक्सर के कतिपय स्थानों में विद्युत आपूर्ति बाधित है तथा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू किये जाने की कार्यवाही की जा रही है । तहसील हरिद्वार अन्तर्गत 14 ग्राम बाढ़ से प्रभावित होने के दृष्टिगत 141 परिवारों के 650 व्यक्तियों को राहत सामग्री वितरित की गयी है।

तहसील रुड़की अन्तर्गत 22 ग्राम बाढ़ से प्रभावित होने के दृष्टिगत 750 परिवारों के लगभग 3200 व्यक्तियों को सहायता राशि वितरित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।

तहसील भगवानपुर अन्तर्गत 02 ग्राम बाढ़ से प्रभावित होने के दृष्टिगत 90 परिवारों के लगभग 380 व्यक्तियों को राहत वितरण की जा रही हैं। भारी वर्षा/अतिवृष्टि के कारण जनपद में 05 भवन पूर्ण रूप से तथा लगभग 205 भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं एवं 02 पशुओं की मृत्यु हुई है।

दिनांक 14 जुलाई, 2023 को तहसील लक्सर अन्तर्गत प्रभावित परिवारों हेतु 1750 फूड पैकेट (पक्का भोजन) वितरित किया गया है, जिसमें नगर पालिका परिषद लक्सर द्वारा 800 फूड पैकेट, शान्तिकुंज द्वारा 350 फूड पैकेट व जे0के0 टायर कम्पनी द्वारा 300 फूड पैकेट, पूर्ति विभाग द्वारा 300 फूड पैकेट तैयार कर पूर्ति विभाग द्वारा 772 खाद्यान्न राशन किट, तहसील लक्सर अन्तर्गत तथा 300 खाद्यान्न राशन किट, तहसील रुडकी में वितरित किये गये हैं।

भल्ला इण्टर काॅलेज से हैलीकाॅप्टर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लक्सर में 10 चक्कर लगाते हुए खाद्यान्न राशन किट एवं फूड पैकेट उपलब्ध कराये गये हैं। तहसील लक्सर के ग्राम हबीबपपुर कुण्डी में स्व0 सतपाल पुत्र कशमीरा उम्र लगभग 47 वर्ष की तथा ग्राम बसेडी खादर में बालमिकी काॅलोनी में निवासरत स्व0 अजय कुमार पुत्र दीपचन्द उम्र लगभग 27 वर्ष की बाढ़ के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी है

तहसील रुडकी में स्व0 अलीउसा पुत्र सलमान उम्र 07 वर्ष की दीवार गिरने से मृत्यु हुई हैं, इस प्रकार कुल 03 व्यक्तियों की मृत्यु बाढ़ के कारण होना तस्दीक हुआ हैं।जनपद में अत्याधिक वर्षा के कारण लो0नि0वि0 के कुल 15 मार्ग बाधित हुए है तथा आज दिनांक 14 जुलाई, 2023 को 01 राज्य मार्ग, 01 अन्य जिला मार्ग, 08 ग्रामीण मार्ग, कुल 10 सडक मार्ग बाधित हुए हैं। राज्य आपदा मोचन निधि से तात्कालिक अहैतुक, गृह अनुदान, जनहानि पशुहानि के सापेक्ष आतिथि तक 20.36 लाख की धनराशि वितरित की गयी तथा राहत बचाव कार्यो में बी0ई0जी0-2 टीमों में कुल 77 जवान, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 की कुल 16 टीमें तथा 241 सदस्य तैनात हैं। इसके अलावा आपदा मित्र ग्रामीण स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्थाओं का भी निरन्तर सहयोग लिया जा रहा है।

News
More stories
सावन शिवरात्रि आज, जानें शिव पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व