पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक जारी है I

21 Sep, 2023
Head office
Share on :

दिल्ली। पीएम मोदी संसद की रणनीति को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे है. दूसरी ओर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया है कि महिला आरक्षण से जुड़े बिल- ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पर आज राज्य सभा में चर्चा होगी।

मेघवाल ने बताया कि कल ऐतिहासिक समर्थन के साथ लोक सभा ने इस बिल को पास किया, इसके लिए हम समर्थन देने वाले सभी सांसदों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

राज्य सभा में इस बिल को लाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कानून मंत्री ने बताया कि क्योंकि कल लोक सभा में देर हो गई थी इसलिए आज राज्य सभा में महिला आरक्षण से जुड़े बिल- ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को सप्लीमेंट्री बिजनेस के जरिए लाया जाएगा और इसपर दिन भर चर्चा होगी।

आपको बता दें कि, लोक सभा और देश की विधान सभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम -2023 ( 128 वां संविधान संशोधन ) को बुधवार को लोक सभा ने भारी बहुमत के साथ पारित कर दिया था। बिल के पक्ष में लोक सभा के 454 सांसदों ने वोट दिया वहीं 2 सांसदों ने बिल के खिलाफ अपना वोट दिया।


News
More stories
भगवान शिव को समर्प‍ित होगा वाराणसी का अनोखा क्रिकेट स्टेडियम
%d bloggers like this: