राहुल गांधी बने कुली, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सिर पर उठाया सामान

21 Sep, 2023
Head office
Share on :

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुली बनके यात्रियों का सामान भी उठाया. जिसका वीडियो सामने आया है.


कांग्रेस पार्टी ने एक्स (ट्विटर) पर राहुल गांधी और कुलियों की मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. कांग्रेस पार्टी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले.

Image

पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी. भारत जोड़ो यात्रा जारी है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के समय आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक शख्स ने कहा, “बहुत खुशी हुई कि राहुल गांधी ने यहां (आनंद विहार) ऑटो चालकों और कुलियों से मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि वह हमारे मुद्दों को सरकार के सामने रखेंगे.” शख्स ने बताया कि राहुल ने ‘हमारी बातें सरकार के सामने रखने का आश्वासन दिया है और समस्याओं को हल करने के लिए काम करने की बात कही है.’
राहुल गांधी अच्छे आदमी हैं, गरीबों से मिलते है I

Image


रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक कुली ने कहा कि राहुल गांधी एक ‘अच्छे आदमी’ हैं. वीडियो में सुना जा सकता है, जिसमें वह कह रहे हैं कि राहुल गरीबों से मिलते हैं I

Image


बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से लोगों से लगातार मिल रहे हैं. इससे पूर्व उन्होंने हरियाणा में ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान को रोपनी की थी. इसके बाद उन्होंने मोटर मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी. राहुल गांधी दिल्ली स्थित करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे I

Image


लद्दाख में बाइक चलाते दिखे थे कांग्रेस नेता
इसी तरह राहुल की लद्दाख में बाइक चलाते हुए तस्वीरें भी सामने आई थीं. वहीं बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी अलग-अलग पेशे, समुदाय और क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात की थी और उनसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की थी I

News
More stories
पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक जारी है I