नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के लिए आज बेहद गर्व का दिन है। बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआरआर फिल्म के नाटू नाटू गाने को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह आयोजित किया गया। बता दें, आरआरआर बेस्ट नॉन इंग्लिश मोशन पिक्चर में जीत दर्ज करने से चूकी फिल्म ने बेस्ट सॉन्ग के लिए पुरस्कार जीता है। इस जीत से राजामौली भावुक हैं। उन्होंने अपने जज्बात सोशल मीडिया के जरिए फैंस और फॉलोअर्स तक पहुंचाए।
एसएस राजामौली ने ट्वीट कर जाहिर की अपनी खुशी

राजामौली फिल्म के दोनों मुख्य कलाकारों राम चरण, एनटीआर जूनियर और संगीतकार एम एम कीरावनी के साथ समारोह में शामिल हुए। उन्होंने ट्विटर पर अवॉर्ड के ऐलान का वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो के साथ बाहुबली निर्देशक ने लिखा- नि:शब्द। संगीत की सच में कोई सीमा नहीं होती। पेडन्ना, नाटू नाटू गाना मुझे देने के लिए बधाई और शुक्रिया। यह मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। मैं दुनियाभर के फैंस को रिलीज के बाद ही इस गाने पर थिरकने और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
पहली बार किसी भारतीय गाने को मिला है यह सम्मान

बता दें, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहली बार किसी भारतीय फिल्म के गाने को यह कामयाबी मिली है।
राम चरण और एनटीआर जूनियर पर फिल्माया गया नाटू-नाटू डांस सॉन्ग

नाटू नाटू एक डांस सॉन्ग है, नाटू नाटू गाना राम चरण और एनटीआर जूनियर पर फिल्माया गया है। इस गाने के हिंदी वर्जन को विशाल मिश्रा और राहुल सिपलीगंज ने आवाज दी है, जबकि तेलुगु वर्जन काल भैरव और राहुल ने गाया है।
एमएम कीरावानी ने रिसीव की ट्रॉफी

गाने को संगीत एमएम कीरावानी ने दिया है और उन्होंने ही स्टेज पर जाकर ट्रॉफी रिसीव की। इस अवॉर्ड की घोषणा नेटफ्लिक्स की सीरीज वेडनेसडे की लीड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा ने की।
इस फिल्म के जरिए ही आलिया भट्ट और अजय देवगन ने साउथ इंडस्ट्री में रखा था कदम

‘राइज, रॉर रिवॉल्ट’ यानी ‘उदय, दहाड़, विद्रोह’ यानि आरआरआर‘ 24 मार्च को रिलीज हुई थी। औपनिवेशिक भारत पर आधारित इस फिल्म में एक काल्पनिक कहानी दिखाई गई है, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा, आलिया भट्ट और अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के जरिए आलिया और अजय ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था।
फिल्म ने इतने करोड़ की करी थी कमाई

RRR मुवी ने रिलीज के वक्त भारत में 764.74 करोड़ की नेट कमाई की थी, उसमें से फिल्म ने तेलुगु वर्जन से 424.72 करोड़, हिंदी वर्जन से 261.83 करोड़, तमिल भाषा से 58.33 करोड़ कमाए थे। वहीं इसने मलयालम वर्जन से 18.34 Cr और कन्नड़ से 1.52 करोड़ की कमाई की थी।
Edit By Deshhit News