तुर्की में 5.4 की तीव्रता से आया, पांचवा बड़ा भूकंप।

07 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: मंगलवार को तुर्की में पांचवे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है। यह भूकंप 5.4 की तीव्रता से आया है। सोमवार और मंगलवार को आए भूकंप में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 16000 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। भूकंप की त्रासदी ने 5600 इमारतों को जमींदोज कर दिया है।

ये भी पढ़े: कितने भारतीय रहते हैं तुर्की में, दोनों देशों के बीच कैसा है संबंध?

Earthquake: तुर्किये और सीरिया में आए भीषण भूकंप में 5 हजार से अधिक लोगों  की मौत - Bharat Express Hindi

बता दें कि तुर्की में सोमवार को 7.8 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। तुर्की में सोमवार से लेकर अब तक 5 बार भूकंप आ चुका है। 24 घंटे के भीतर आए भूकंप की तीव्रता क्रमशः 7.8, 7.6, 6.0, 5.6 और 5.4 बताई गई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का एक दावा भी सामने आया है। WHO ने कहा है कि भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 8 गुना बढ़ सकती है। 

deshhit newsEarthquakeSyriaTurkeyTurkey Mai Aaya Panchava bada bhukamp

Edit By Deshhit News

News
More stories
कितने भारतीय रहते हैं तुर्की में, दोनों देशों के बीच कैसा है संबंध?