एसएस राजामौली की मोस्ट अवेतेड फिल्म RRR अपनी रिलीज के कुछ घंटों में ही रिकॉर्ड्स बनाना शुरू कर दिया है. 300 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म को देखने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे और आज यानि 25 मार्च को फिल्म ने सिनेमाघरो में दस्तक दे दी है. वहीं, RRR का जादू भारत के साथ साथ विदेशों में भी छाया हुआ है. तभी तो यूएस के प्रीमियर शोज में RRR ने लगभग 22 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ यह यूएस की ऐसी पहली फिल्म बन गयी है जिसने सिर्फ प्रीमियर के बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी कमाई की है.
1920 के दशक में सेट की गयी यह फिल्म एक “काल्पनिक कहानी है जो दो महान स्वतंत्रता सेनानियों – अल्लूरी सीतारामराजू और कोमाराम भीम पर आधारित है।” फिल्म के स्टार कास्ट में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी, समुथिरकानी और रे स्टीवेन्सन शामिल हैं। फिल्म की अवधि 182 मिनट है और इसे भारत में 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। रिपोर्टस की मानें तो फिल्म का बजट एसएस राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन के बजट से कम से कम 100 करोड़ रुपये ज्यादा है।
‘आरआरआर’ की कहानी दिल्ली शहर की है जहां भीम मल्ली नामक एक आदिवासी लड़की की तलाश में आता है जिसे स्कॉट और उसकी पत्नी (रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी) ने छीन लिया था। वहीं, रामराजू एक रहस्मयी एजेंडे के साथ पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर रहा है। इसी प्रकार, भीम और रामराजू मिलते हैं और बिना एक दुसरे का मकसद जाने दोस्त बन जाते हैं। लेकिन, दोनों उन अत्याचारों के खिलाफ मजबूती से साथ में खड़े होतें हैं जो उन पर और उनके लोगों पर किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें – Yogi Shapath Grahan 2022: योगी 2.0 की आज से शुरुआत, 35 साल मे पहली बार
एक्शन ड्रामा से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को अपने सिट पर बांध कर रखती है. बात फिल्म के टाइट स्क्रीनप्ले की करें तो वो भी काबिले तारीफ है जिसकी वजह से फिल्म की लंबाई ज्यादा नही लगती. हालांकि, कुछ हिस्सों में वीएफएक्स और बेहतर हो सकता था। बात एक्टिंग की करें तो जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की बेस्ट पपरफॉरमेंस दी है। भीम के किरदार मे उनके भावनात्मक सीन्स दिल छू लेते हैं. वहीं, राम चरण का किरदार भी काफी दिलचस्प है. फिल्म के इंट्रो में ही निर्देशक राजामौली ने भीम को पानी तो रामराजू की तुलना आग से की है.
इनसब के बीच, एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुयी जहां कुछ फैन्स राम चरण के ऑनस्क्रीन किरदार जैसे कपड़े पहन राम के रूप में शहर की सडकों पर घूमने लगे। हालांकि, फिल्म को कथित तौर पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है और इसे पायरेसी आधारित वेबसाइटों पर प्रसारित किया जा रहा है।
वहीं, फिल्म के स्टार जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रशंसकों को उनके ‘अटूट प्यार’ के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “आपका प्यार, प्रशंसा और समर्थन ही मुझे आगे बढ़ाता है। बता दें, यह फिल्म तेलुगु के अलावा हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम में भी रिलीज हुई है।