नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। उनकी गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के मामले में बताई जा रही है। इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने से पहले क्रिकेटर इमरान खान को भारत में चाहने वालों की काफी तादाद रही है। इनके खेलने के अंदाज को भारत में लोग काफी ज्यादा पसंद करते थे।

ये भी पढ़े: पाकिस्तानी एक्ट्रेस PM मोदी और RAW के खिलाफ करवाना चाहती थी केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने कर दी खिचाई, बोलती हो गई बंद !

पहले खेल के मैदान पर जीती दुनिया, फिर राजनीति में रखा कदम, अब कहलाएंगे पाक  के वजीर-ए-आजम - Imran Khan Journey From Cricket To Becoming Prime Minister  Of Pakistan - Amar Ujala
इमरान खान

आम लोग से लेकर बॉलीवुड के सितारे भी इमरान के क्रिकेट खेल के काफी फैन रहे हैं। जी हा..हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान यानी शाहरुख खान की। शाहरुख खान इमरान खान के क्रिकेट खेल के फैन रहे है। लेकिन अफसोस जब किंग खान अपने फैन से मिलने के लिए पहुंचे थे तब उनको अपने फैन के डाट का सामना करना पड़ा था।

Ex Pakistan PM Imran Khan Scolded Shah Rukh Khan When He Have Fan Moment | जब  पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने शाहरुख खान को लगाई थी फटकार, वजह कर  देगी
इमरान खान और शाहरुख खान

दरअसल, साल 2016 में आई फिल्म “फैन” के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर के साथ अपनी और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पहली मुलाकात का जिक्र किया। उनका कहना है कि- जब दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट खेला जा रहा था। तब उस मैच में एक भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं चला और पाकिस्तानी टीम की हालात काफी खराब हो गई थी।

Shah Rukh Khan Funny Reply To A Fan Who Asked Why The Actor Didnt Come  Outside Mannat As He Was Waiting | Shah Rukh Khan Tweet: 'मन्नत के बाहर  इंतजार कर रहा
शाहरुख खान

मैंन उस मैच में इमरान खान को देखा और तभी मुझे इमरान से ऑटोग्राफ लेने का मौका मिला, जब मैं उनके पास ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुचा तो उन्होंने मुझे गुस्से में डांट कर भगा दिया। तब मैं उस वक्त निराश हो गया और मेरा वो फैन मोमेंट खराब हो गया। हालांकि कुछ समय बाद हमारी मुलाकात फिर से इमरान से हुई और मैंने इस घटना के बारे में बताया। इस तरह से शाहरुख खान ने इमरान से अपनी पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा ने सुनाया और मुझे कोई शिकायत नहीं रही क्योंकि मैं हमेशा उनका फैन ही रहूंगा।


deshhit news
Imran KhanImran Khan and shah rukh khanimran khan aur unki sarkar ka kya hoga?Imran khan ne shah rukh ko pathaakar kyo lagyi thiImran khna ne shah rukh ko lagyi thi phatkaarpakistan ke PM Imran KhanPM Imran Khan ki kursi ko kis baat ka khatraSHAH RUKH KHANShah Rukh Khan ki Jawan huy PostponedShah Rukh Khan ki movieShah Rukh Khan love storyShah Rukh Khan movie pathanShah Rukh Khan new movieShah Rukh Khan new movie 2023