नई दिल्ली: इस समय ट्विटर के ब्लू टिक की खूब चर्चा हो रही है। आज सुबह ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्वीटर से ब्लू टिक छीन लिया है। ट्विटर का कहना है कि उन्होंने उन लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ब्लू प्लान नहीं खरीदा था। इस लिस्ट में बड़े-बड़े नेता से लेकर बड़े-बड़े अभिनेता भी शामिल हैं। जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल है। अमिताभ के ट्वीटर से ब्लू टिक हटने के बाद उन्होंने एलन मस्क से गुजारिश की है कि उन्हें ब्लू टिक वापस दें दो, क्योंकि वो पेमेंट कर चुके है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क से गुजारिश करते हुए ट्वीट किया है कि- “ T 4623 ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लाई भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं. Amitabh Bachchan….हाथ तो जोड़ रहे हैं हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़े का ??
अमिताभ बच्चन के ट्वीट करने के बाद उनके फैंस अलग अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इस ट्वीट पर उनके एक फैंस ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि- “ ऐसा है.. अब आपको भी लाइन में लगना पड़ेगा और इंतजार करना पड़ेगा। पहले आप जहां खड़े होते थे, लाइन वही से शुरू होती थी। वहीं, एक और का कहना है कि- “ बच्चन साहेब उ अंग्रेज हौ केहू क नाही सूनत हौ, दुइ-तीन दिन त इंतजार करईबै करी। एक और ने कमेंट किया-” क्या कहे बच्चन साहब, ऐलन मस्क का क्या किया जाए। ”
इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा इस लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, अजय देवगन जैसे कई सितारों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा किक्रेट की दुनिया से विराट कोहली, रोहित शर्मा और राजनेताओं की लिस्ट मे सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का ब्लू टिक भी हटा लिया गया है।
amitaabh bachchan ke twitter se blue tik kyo hata, amitaabh bachchan ke twitter se hata blue tik, amitaabh bachchan ne elan mask se kee gujaarish, Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan all movie, Amitabh Bachchan Birthday, amitabh bachchan daughter, Amitabh Bachchan or Elon Musk, amitabh bachchan hospitalized, Amitabh Bachchan ka gana, Amitabh Bachchan ki pic, amitabh bachchan latest news, amitabh bachchan movies, Amitabh Bachchan requested Elon Musk, amitabh bachchan wife, deshhit news, elon musk, elon musk aur unki company ke karmchari, elon musk ne twitter kitne mein kharida, elon musk tweet, Elon Musk Twitter, elon musk twitter deal, elon musk twitter news