बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता और आइपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी का रिलेश्वशिप लोगों के बीच काफी चर्चाओं में आ रहा है. ललित मोदी ने साफ कर दिया कि उनके और सुष्मिता सेन के बीच अफेयर चल रहा है। हालाकिं अब तक उनका शादी का कोई इरादा नज़र नहीं आ रहा है.
नई दिल्ली: बालीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चेयरमैन ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को खुलकर जाहिर कर दिया है. ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी ये बात लोगों तक पहुंचाई. सुष्मिता सेन रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद ललित कुमार मोदी को डेट कर रही हैं. सुष्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में देखीं जा रही हैं. ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी ये बात दुनिया को बताई. ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं जिससे वह सुष्मिता के साथ अपने रिलेशनशिप का साफ साफ ऐलान करते दिख रहे हैं.

सुष्मिता और ललित के रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया में इस खुलासे से हंगामा-सा मच गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं, लेकिन कुछ देर बाद ललित ने तस्वीर का रुख साफ कर दिय. पहले ललित मोदी ने सुष्मिता को पहले बेटर हाफ बताया था. हालांकि, अगले ही ट्वीट्स में उन्होंने कहा कि वह अभी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक दिन शादी भी करेंगे.

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन 46 साल की हैं और साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं हैं. इसके बाद उन्होंने बीबी नंबर वन, सिर्फ तुम, फिलहाल, आंखें, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में कम करके बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. वहीं, 56 वर्षीय ललित कुमार मोदी मशहूर बिजनेसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के फाउंडर हैं. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग ललित मोदी का ही आईडिया है और 2008 में इस लीग को शुरू करवाया.
ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कहा है, ‘ मै लंदन में ग्लोबल टूर के बाद वापस आया हूं. इसमें मालदीव सार्दिनिया शामिल हैं. मैं अपने परिवार के साथ गया था. और मैं आपको बताना चाहता हूं, इसमें मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन भी शामिल हैं. मेरी एक नई लाइफ की शुरुआत हो रही है. सच में अभी मैं सातवें आसमान पर हूं.’ ललित का ये ट्वीट आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने मान लिया कि वह दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए हैं फिर इस ट्वीट के बाद ललित ने एक और ट्वीट कर ये सफाई दी कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि दोनों एक दूसरे को अभी डेट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स संग डेटिंग का अनाउंसमेंट करने के साथ ही ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम की डिसप्ले पिक्चर भी बदल दी है. ललित मोदी ने इंस्टाग्राम के डीपी पर अपनी और सुष्मिता की वेकेशन की फोटो लगाई है जिसमें दोनों एक दुसरे के साथ काफी खुश नज़र आ रहे हैं.