गणेश चतुर्थी के खास मौके पर ज्योतिर्विद पंडित विशाल शुक्ल द्वारा विशेष

10 Sep, 2021
Head office
Share on :

नमस्कार पाठको बहुत स्वागत है आपका आप पढ़ रहे हैं मिरिकल ऑफ ज्योतिष और मैं हूं आपके साथ विशाल शुक्ल देशहित न्यूज़ के समस्त पाठकों को हमारी तरफ से गणेश महोत्सव की ढेरसारी शुभकामनाएं आज बात करेंगे गणेश महोत्सव की और आपको बताने का प्रयास करेंगे कि भगवान गजानन की अलग-अलग रंग की मूर्ति आपके भाग्य और मनोकामनाओं को कैसे परिपूर्ण करेंगे तो

आइए समझते हैं आज के विषय को………………..

पीले रंग के गणपति :- जो पीले रंग के गणपति हैं हल्दी के समान पीले हैं ये छ: भुजा धारी हैं यह हल्दी के बने होते हैं ये हल्दी के समान पीले पीले होते हैं इनको हरिद्रा गणपति कहते हैं इनको पूजा स्थान पर स्थापित करके इनकी उपासना करें आपके कार्य निर्विघ्न संपन्न होंगे सुख समृद्धि और सफलता के लिए इनकी स्थापना विशेष कल्याणकारी होती है I

लाल रंग के गणपति;- जिनको रक्त वर्ण गणपति कहते हैं इनकी चार भुजाएं हैं इनको संकट हरण संकट हरण गणपति कहते हैं यह संकटों का नाश करते हैं इनको मुख्य रूप से घर में या कार्यस्थल पर स्थापित कर सकते हैं इनको नियमित रूप से दुर्वा अर्पित करने से जीवन के बड़े से बड़े संकट से बड़ी से बड़ी समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है I

सफेद रंग के गणपति :- इनको शुभ गणपति या द्विज गणपति कहते हैं,ये सफ़ेद रंग के चार भुजाधारी गणपति हैं I इनकी पूजा उपासना से विद्या बुद्धि और ज्ञान का वरदान मिलता है अगर आप कर्ज़ों से ऋणों से परेशान हैं तो इनकी पूजा करने से कर्जों से मुक्ति मिलती है इनकी स्थापना पढ़ने के स्थान पर करें शिक्षार्थियों और विद्यार्थियों को इनकी पूजा आवश्यक रूप से करनी चाहिएI

नीले रंग के गणपति:- इन को उच्छिष्ट गणपति कहते हैंI इनकी चार भुजाएं होती हैं, सामान्य दशाओं में इनकी पूजा नहीं की जाती इनकी पूजा तंत्र की पूजा है इनकी पूजा में शुद्धि -अशुद्धि का विचार नहीं होता उच्च पद प्राप्त करने, कामनाओं की सिद्धि, और तंत्र- मंत्र से सुरक्षा हेतु इनकी उपासना फलदाई होती है, लेकिन इनका पूजा बिना किसी योग्य सुख के सानिध्य के मत करियेगा वरना मुश्किल में पड़ जाएंगेI

ऋण मोचन गणपति;- यह पीले रंग के होते तो हैं लेकिन लाल वस्त्र धारण करते हैं यह चार भुजा धारी होते हैं यदि आप कर्ज से परेशान हैं कर्जे आपका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं तो इनकी स्थापना अपने कार्यस्थल पर करें इनके सामने नियमित रूप से घी का दीपक जलाएं और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें आपको लाभ होगा

महागणपति;- ऐसे स्वरूप जिनके अंदर समस्त गणपति समाहित होते हैंI जैसे गणपति को महा गणपति कहते हैं I यह त्रिनेत्र धारी रक्त वर्ण और 10 भुजा धारी होते हैं सामान्य रूप से इनकी पूजा नहीं की जाती है इनकी पूजा गणेश महोत्सव में या मंदिर में ही की जाती है इनकी पूजा से संतान प्राप्ति और संतान संबंधी समस्त समस्याओं का नाश होता है गणेश महोत्सव में अगर आप इनका स्मरण दर्शन पूजन करते हैं तो आपकी समस्त समस्याएं समाप्त होती हैं

अब आपको बता दें कि गणपति को घर में लाएंगे कैसे कल से गणेश महोत्सव शुरू हो रही है और 20 सितंबर तक यह उत्सव मनाया जाएगा एक दिन पूर्व यानी आज उनकी प्रतिमा पीले कपड़े में लपेटकर घर की लपेट कर घर को प्रस्थान करें घर पहुंच कर उनकी आरती मुख्य द्वार पर ही सपरिवार करें अंको अच्छा चढ़ाएं फिर जिस जगह स्थापना करनी है वहां लेकर जाकर रख दे वहां ले जाकर रख दे उनका स्थान सुंदरता से सजाएं अगले दिन मध्य दोपहर को लगभग 11:00 से 1:00 के बीच में किसी योग्य ब्राह्मण से उनकी विधिवत स्थापना करें और उन्हें दुर्गा और और लड्डू अर्पित करें याद रखें कि इनकी स्थापना 3 दिन 5 दिन 9 दिन 7 दिन या 11 दिन के नीचे करें एक बात और जान लीजिए कि अगर आपको आपके पास पैसे नहीं है तो आप कर्ज लेकर कभी पूजा उपासना ना करें जो आपकी सामर्थ है वही उनको अर्पित करें आप नमक रोटी भी अगर श्रद्धा भाव से अर्पित करेंगे तो वह भी छप्पन भोग का रूप रूप ले लेगी हां प्याज लहसुन और मांस मदिरा का प्रयोग भूलकर भी ना करेंI

पंडित विशाल शुक्ल,
एस्ट्रोलॉजर ( मिरेकल ऑफ ज्योतिष- कानपुर )
Vastu, Career & Relationship Astro Expert

For Contact-
Consult on Whatsapp- 8090822388

News
More stories
जानिए आज 10 सितंबर का राशिफल,कैसा होगा आज आपका दिन।