पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में गोलियों से भूनकर हत्या के बाद इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. विस पूरी घटना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और आरोपियों की फ़ोन रिकॉर्कोडिंग सामने आई है जिसने मास्टरमइंड लॉरेंस बिश्नोई को बेनकाब कर दिया है.
नई दिल्ली: 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में हत्या कर दी गई थी. उनके मर्डर के बाद इस मामले से सम्बंधित लगातार कई बातें सामने आ रही हैं. अभी तक पुलिस ने मिले दो आरोपियों का एनकाउंटर किया और एक को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. लौरेंस बिश्नोई और शूटर के बेच बातचीत की एक एक्सक्लूसिव ऑडियो इस पुरे मामले के सच का खुलासा करती साफ़ नज़र आ रही है.

“मूसेवाला मार दित्ता..”, मूसेवाला की मौत की दी बधाई

इस हत्याकांड के मामले में हाल ही में एक इंटरसेप्टेड कॉल का ऑडियो मिला है जिसमे यह साफ़ है कि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और आरोपियों के बीच वार्ता हुई. मिले ऑडियो से सामने आया है कि इस कॉल में गुर्गों ने मिशन पूरा होने की जानकारी लौरेंस को दी थी. इससे साफ़ पता चल रहा है कि हत्या के बाद तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मिशन पूरा होने की जानकारी दी गई और मुबारकबाद भी दिया गया था. रिपोर्ट्स और उपलब्ध सूत्रों से मिली कॉल रिकॉर्डिंग में सामने आई लौरेंस और शूटर के बीच की बातचीत सब साफ़ ज़ाहिर कर रही है की किस तरह शूटर लौरेंस को मूसेवाला के मर्डर के बाद उसकी मौत की बधाई देता है और बड़े ही शातिर तरीके से दोनों बात खत्म करके कॉल काट देते हैं. इससे साबित होता है कि इस मर्डर केस का असली मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है.
नशाखोरी करते आरोपियों का एनकाउंटर

रिपोर्ट्स से सामने आया है कि पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अटारी के पास मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटरों का सीधा एनकाउंटर किया. बताया जा रहा है कि दोनों नशे के लत के शिकार थे और नशेखोरी के लिए मूसेवाला के मर्डर के बाद कुछ दिन बाद ही पंजाब लौट आए थे. मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने अब तक इन दो आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है और तकरीबन पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.