हल्द्वानी की शाजिया ने यूसीसी बिल को मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए एक बेहतर कानून बताया

07 Feb, 2024
Head office
Share on :

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा सत्र में कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर यूसीसी के बिल को रखा है। जिस पर चर्चा लगातार जारी है, तो वहीं यूसीसी बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी अब खुलकर सामने आ रही हैं। हल्द्वानी के जवाहर नगर की रहने वाली शाजिया ने यूसीसी के बिल को मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए एक बेहतर कानून बताया है।

उन्होंने बताया कि एक साल पहले उनकी शादी हुई थी, लेकिन अब उनके पति ने उनको छोड़कर किसी दूसरी महिला के साथ शादी कर ली है। ऐसे में शाजिया को अब उम्मीद जगी है कि यूसीसी कानून के लागू होने से उसको न्याय मिल सकेगा। हालांकि यह बिल अभी सदन के पटल पर आया है, जिस पर चर्चा हो रही है, जैसे ही यह बिल राज्य में लागू होगा, ऐसे खुलकर अन्य महिलाएं एवं समाज से जुड़े हुए लोग सामने आएंगे।

News
More stories
उत्तराखंड में अब लिव इन रिलेशनशिप में रहना पहले जैसा आसान नहीं रहेगा
%d bloggers like this: