नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया का नाम इंडस्ट्री की उन अदाकारा में शामिल है जो ज्यादातर मां सीता, मां पार्वती के साथ-साथ माता लक्ष्मी या राधा रानी जैसे माइथोलॉजिकल किरदारों के लिए जानी जाती हैं। अपने हर शो में दमदार एक्टिंग से शिव्या ने लोगों का दिल जीत लिया है। शिव्या का चेहरा ही कुछ ऐसा है कि वो डिवाइन कैरेक्टर्स के लिए बिल्कुल फिट लगती हैं, लेकिन दर्शकों का उनके प्रति यही प्रेम अब उनके लिए परेशानी बनता जा रहा है।

दरअसल, शिव्या इन दिनों वेकेशन पर गई हैं और उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड कलर की बिकिनी में समंदर किनारे कातिलाना पोज दे रही हैं। इसी कारण से एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है। कृष्ण की राधा को बिकिनी में देखने के बाद नेटिजंस भड़क गए हैं और उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।

लोगों ने एक्ट्रेस को संस्कारों में रहने की सलाह दी। एक यूजर ने तो कमेंट कर लिखा कि राधा रानी का किरदार निभा चुकी हैं तो ऐसे पोस्ट मत किया कीजिए। वहीं कुछ ने तो उन्हें यह तक कह दिया कि, ये सब देखकर मां सीता भी नाराज हो जाएंगी।

हालांकि शिव्या पठानिया ने नेटीजंस के ऐसे कमेंट पढ़कर खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाई। उन्होंने पोस्ट कर कहा कि- “मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि ऐसे डिवाइन कैरेक्टर्स को निभाने का मौका मिला। इन कैरेक्टर को निभाने के लिए मुझे बहुत ही प्यार और सम्मान भी प्राप्त हुआ। मुझे लगता है कि एक एक्टर को करियर में ग्रो करने के लिए अलग-अलग किरदार करने चाहिए। उसे हमेशा सीखते रहना चाहिए।”

इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि- “कुछ ट्रोलर्स मेरे पोस्ट को लेकर नेगेटिविटी फैला रहे हैं। एक एक्टर को करियर में आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग किरदार निभाने पड़ते हैं। एक्टर होने के अलावा मेरी पर्सनल लाइफ भी है, जो ट्रोलर्स की ट्रोलिंग से कहीं बढ़कर है। लोगों को महिलाएं क्या पहने या क्या पहन रही है, इसकी चिंता है। मुझे लगता है लोगों को अब ऐसा करना बंद करना चाहिए।”

उन्होंने अपने पोस्ट के आखिरी में लिखा, “मुझे लगता है कि महिलाओं को उनके कपड़ों को लेकर जज करना गलत है। मैं उन सभी लोगों का थैंक्यू कहना चाहूंगी जिन्होंने मेरी जर्नी में मेरा साथ दिया और अगर मैंने आपकी भावनाओं को आहत किया है तो मैं आप सबसे माफी मांगती हूं।”
deshhit news, Radha ko bikini me dekh logo ne bolo ye dekhkar maa sita bhi gussa ho jay ge, Radha ko bikini me dekhkar logo ne kar diya trol, RadhaKrishn, RadhaKrishn all episode, RadhaKrishn pic, RadhaKrishn serial, RadhaKrishn song, RadhaKrishn soo, RadhaKrishn status song, Shivya Pathania, Shivya Pathania radha look, Shivya Pathania radhakrishna soo