बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान से उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। सीबीआई एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
नई दिल्ली: अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आए एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ को बांबे हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। उनकी याचिका पर हाई कोर्ट ने 22 मई तक किसी भी सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान से उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। सीबीआई एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
वानखेड़े को पूछताछ के लिए सीबीआई ने 18 मई को बुलाया था

सीबीआइ ने वानखेड़े को 18 मई यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के लिए पेश होने का समन मिलने के बाद गिरफ्तारी के डर से उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। यहां सीबीआइ ने हाई कोर्ट में कहा था कि हम उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं, अगर उन्हें पेश नहीं होना था तो हमें बता सकते थे। याचिका में वानखेड़े की उनके वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों के साथ आर्यन खान केस के दौरान हुई वाट्सएप चैट की प्रतियां जोड़ी गई हैं। जिन्हें आधार बनाते हुए कहा गया है कि वानखेड़े ने आर्यन खान मामले में सभी कार्रवाइयां अपने वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में, और उनके निर्देशानुसार की हैं।
वानखेड़े ने साल 2021 में आर्यन खान को किया था गिरफ्तार

बता दें कि समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 की रात को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज पर पहुंचे थे। उनके साथ एनसीबी के और भी कई अधिकारी मौजूद थे। जैसे ही क्रूज मुंबई से गोवा के लिए रवाना होने लगा, ड्रग्स वाली हाईप्रोफाइल पार्टी का आयोजन शुरू हो गया था। एनसीबी के अधिकारियों ने क्रूज पर मौजूद लोगों को रंगे हाथों पकड़ा था। उस समय इस क्रूज पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, उनके कुछ खास दोस्त और कई हाईप्रोफाइल लोग मौजूद थे और आर्यन खान ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था और 20 दिनों से ज्यादा समय के लिए जेल में भी रखा गया था। एजेंसी द्वारा जांच के बाद ये कहा गया था कि आर्यन और क्रूज पर सवार एक अन्य व्यक्ति मोहक को छोड़कर, सभी आरोपी ड्रग्स लेते हुए पाए गए थे। बाद में आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी।
समीर वानखेड़े के अनुसार शाहरुख ने चैट में अपने बेटे को छोड़ने की करी थी विनती

समीर वानखेड़े के अनुसार, चैट में शाह रुख खान ने उन्हें मैसेज किया था। मैसेज में शाह रुख ने कहा कि आपने मुझे मेरे बारे में जो भी विचार और व्यक्तिगत जानकारी दी है, उसके लिए मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद देता हूं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह कोई ऐसा इंसान बने, जिस पर आपको और मुझे दोनों को गर्व हो। यह घटना उनकी लाइफ में एक अच्छा मोड़ साबित होगी, मैं वादा करता हूं। चैट में आगे शाह रुख ने लिखा है धन्यवाद- आप एक भले आदमी हैं। कृपया, आज उस पर रहम करें, मैं अनुरोध करता हूं। इस पर वानखेड़े ने लिखा है, -बिल्कुल चिंता न करें। चैट में शाह रुख की तरफ से आगे लिखा गया है कि भगवान आपका भला करें, मुझे आपसे व्यक्तिगत मिलना है और आपको गले लगाना है। जब भी आपके लिए सुविधा हो, कृपया मुझे बताएं। सच तो ये है कि मैं हमेशा से आपका सम्मान करता रहा हूं और अब वह कई गुना बढ़ गई है। इस पर वानखेड़े ने उत्तर दिया, बिलकुल हम मिलते हैं, पहले यह सब खत्म हो जाये।