नई दिल्ली: सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो ऐसे सितारे है जिनकी हर एक फिल्म का लोग ऐसे इंतजार करते है मानों जैसे किसी त्योहार का इंताजार करे रहे हो। ऐसे में जब शाहरुख खान और दीपिका पादिकोण की फिल्म “पठान” सिनेमाघर में दस्तक दी थी तब धमाल मचा कर रख दिया था। शाहरुख खान ने रीलीज के पहले ही दिन लगभग 57 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था और देखते ही देखते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। वहीं दूसरी ओर सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” ईद से ठीक एक दिन पहले 21 अप्रैल को रीलीज हुई। रीलीज के ओपनिंग वाले दिन ही “किसी का भाई किसी की जान” को बेहद ही खराब प्रितिक्रिया मिली है और “पठान” के मामले में तो माने जैसे किसी पटाखे जैसे फुस हो गई हो।

सलमान खान के फैंस काफी दिनों से उनकी नई फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का ब्रसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में ईद से ठीक एक दिन पहले 21 अप्रैल को “किसी का भाई किसी की जान” सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया। रिलीज के पहले दिन ही सलमान खान अपने फैंस पर कुछ खास असर नही डाल पाए है। रिपोर्ट के मुताबिक “किसी का भाई किसी की जान” ने पहले दिन मात्र 15.81 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है। हालाकि, पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया न मिलने की वजह से दूसरे दिन की उम्मीद लगाई जा रही है।

बात करें अगर सलमान खान की और दूसरे फिल्मों की तो एक्टर की ऐसी लगभग 10 फिल्में है जो रीलीज के पहले दिन 20 करोड़ का आकड़ा पार कर पाई है। सलमान खान की अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म “भारत” है। जिसने रिलीज वाले दिन ही 42.30 करोड़ की कमाई कर ली थी।

दूसरी फिल्म है “प्रेम रतन धन पायो” जिसने पहले दिन 40.35 करोड़ की कमाई की थी। तीसरी “सुल्तान” जिसने 36.54 करोड़ की कमाई की थी। चौथी “टाइगर जिंदा है” इसने 34.54 करोड़ की कमाई की थी। पाचवी “एक था टाइगर” इसने 32.93 की करोड़ की कमाई की थी। छठवीं “रेस” जिसने 28.50 की करोड़ की कमाई की थी। सातवीं “बजरंगी भाईजान” जिसने 27.25 करोड़ की कमाई की थी। आठवीं “किक” जिसने 26.40 करोड़ की कमाई की थी। अगली “दबंग 3” जिसने 24.50 करोड़ की कमाई की थी और लास्ट है “बॉडिगार्ड” जिसने 21.60 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन “किसी का भाई किसी की जान” से सलमान खान पहले दिन मात्र 15.81 करोड़ का आकड़ा पार कर पाए है।
Bharat film, deshhitnews, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, Kisi Ka Bhai Kisi Ki jaan full movie, Kisi ka bhai kisi ki jaan movie kab release ho rahi hai, Salman Khan, Salman Khan and Pooja Hegde, Salman Khan and Pooja Hegde ki movie, Salman Khan and Shahrukh Khan, Salman Khan and Shahrukh Khan ki eid party, salman khan ki all movie, salman khan ki eid party, salman khan ki movie, salman khan new movie 2023, salman khan new song, Salman Khan vs Shahrukh Khan, shahnaz gill and salman khan eid party, Shahrukh Khan, shahrukh khan new movie, shahrukh khan pathan, shehnaaz gill and salman khan, Sultan film