नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर, स्क्रीनराइटर प्रोड्यूसर और पामेला चोपड़ा का गुरुवार 20 अप्रैल को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्मी दुनिया से जगत के कई सितारे पहुंचे, इसी दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया जिसमें रणबीर कपूर अपनी पत्नी का चप्पल उठाते हुए नजर आ रहे है।

बी टाउन के फेवरेट कपल की लिस्ट में एक नाम रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का भी आता है। ये कपल फिल्मी दुनिया के अलावा रियल लाइफ मे भी हिट जोड़ी मानी जाती है। दोनों का हर एक वीडियो बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसी बीच कपल का एक वीडीयो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया भट्ट पामेला चोपड़ा के घर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए जाती हुई दिखाई दे रही है। घर के अंदर जाने से पहले वो अपना चप्पल घर के बाहर ही उतार देती है, लेकिन जब पीछे से रणबीर कपूर आते है तो उनकी चप्पल अपने हाथों से उठाकर घर के अंदर रख देते है। जिसे देखकर उनके फैंस उन पर भर-भर के प्यार लुटा रहे है तो वहीं कुछ यूजर्स रणबीर कपूर की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे है।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर्स ने तारीफ करते हुए लिखा है कि- केयरिंग हसबैंड पति हो तो ऐसा। एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि- इस कपल की कदर करना चाहिए, खासकर रणबीर कपूर की, उन्होंने बुजर्ग की अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपने नेचर को दिखाया है।

वहीं कुछ यूजर्स ने ट्रोल करते हुए लिखा है कि- आलिया ने मंदिर देखा इसलिए बाहर चप्पल रख दिया, पामेला चोपड़ा को दरवाजे पर एक जूते रखने वाला रैक रखना चाहिए था। वहीं एक अन्य ने लिखा है कि- वाइफ का चप्पल उठाना पब्लिसिटी है और मंदिर के सामने रख दिया, हिसाब बराबर।
aaliya bhatt ka chappal uthaaya ranabeer kapoor ne, Alia Bhatt, alia bhatt husband, alia bhatt instagram, alia bhatt new movie, alia bhatt wedding, alia ranbir reception, alia-ranbir, deshhit news, ranbir alia ki shadi, Ranbir Kapoor, ranbir kapoor alia bhatt wedding, ranbir kapoor aliya wedding, ranbir kapoor and alia bhatt, Ranbir Kapoor ki all movie, ranbir kapoor movies, Ranbir Kapoor new movie, Ranbir Kapoor picked up Alia Bhatt’s sandal, Ranbir Kapoor wife, wedding of ranbir alia