Russia-Ukraine Crisis: युद्ध के बीच सामने आया रूस आर्मी का अश्लील चेहरा

26 Feb, 2022
Head office
Share on :

यूक्रेन और रूस के बीच का तनाव अब युद्ध में तब्दील हो चुका है. रूस के तरफ से लगातार यूक्रेन के कई इलाकों में धमाका किया जा रहा है जिससे लोग दहशत में हैं. लेकिन इन सब के बीच यूक्रेन की महिलाओं ने रूस के सैनिकों के बारे में आश्चर्यजनक खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है, या यूं कहें कि रूसी सैनिकों के गंदे चेहरे को बेनकाब कर दिया है.

द सन की रिपोर्ट की माने तो रूसी सैनिक यूक्रेन की महिलाओं को गंदे और अभद्र मैसेज भेज कर प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस काम के लिए रूसी सैनिकों ने डेटिंग ऐप टिंडर का इस्तेमाल कर रहे रहे हैं और यूक्रेन की महिलाओं को फ्लर्ट मैसेजेस भेज रहे है. खबर है की हर एक महिला को अलग अलग रूसी सैनिक के अकाउंट ने मैसेज मिल रहे हैं जिसमे वह अश्लीलता की सारी हदें पार करते दिख रहे हैं. साथ ही रूसी सैनिक कई प्रकार के तस्वीर भी भेज कर महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे यूक्रेन की महिलाएं परेशान हो चुकी हैं.

इस बारे में बात करते हुए डासा नाम की महिला ने कहा कि मैं यूक्रेन के खार्किव में रहती हूं. रूसी सैनिकों की इस हरकत से तंग आकर उसने अपनी लोकेशन को भी बदल दिया है लेकिन इसके बाद भी रूसी सैनिकों का संदेश भेजना बंद नहीं हुआ है. वो मानसिक रूप से इस बात से बहुत ज्यादा परेशान है. उसने इस बारे में स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। गौरतलब है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के खार्किव शहर से केवल 20 मील दूर हैं.

एक अन्य 35 वर्षीय महिला ने कहा: “मुझे उनमें से कोई भी आकर्षक नहीं लगा और मैं कभी भी दुश्मन के साथ सोने पर विचार नहीं करूंगी. मैंने उन्हें अस्वीकार करने के लिए स्वचालित रूप से बाईं ओर स्वाइप किया, लेकिन वह इतने सारे थे की में घबरा गई और मैने मैसेज का आदान-प्रदान कर लिया.”

आपको बता दें की आज भी यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाकों की आवाज सुनाई दी गई है और रूस की सेना राजधानी कीव की तरफ बढ़ती जा रही है. वहीं इन हमलों से मारने और घायल होने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही, ऐसे में अमेरिका और ब्रिटेन पहले ही रूस को दोषी मान चुके हैं.

News
More stories
भारत ओमान की वायुसेनाओं का युद्धाभ्यास 'ईस्टर्न ब्रिज' समाप्त, आज से विदाई