देहरादून में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए आरटीओ ने गठित की कमेटी

11 May, 2024
Head office
Share on :
uttrakhnad news

देहरादून, 11 मई 2024: शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने गंभीर चिंता जताई है। इन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उन्होंने 3 सदस्यों की एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की गहन जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की पहचान कर उनके निवारण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

कमेटी का कार्य:

  • यह कमेटी दुर्घटना स्थलों का दौरा करेगी और वहां मौजूदा परिस्थितियों का निरीक्षण करेगी।
  • कमेटी यह भी पता लगाएगी कि किस प्रकार के वाहनों की दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं और उन दुर्घटनाओं के पीछे क्या कारण हैं।
  • कमेटी अपनी रिपोर्ट में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुझाव भी देगी।

आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी का कहना:

बाइट : शैलेश तिवारी, आरटीओ प्रवर्तन देहरादून

“हम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह 3 सदस्यीय कमेटी सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की गहन जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर हम सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की पहचान कर उनके निवारण के लिए उचित कदम उठाएंगे।”

शुभम कोटनाला
News
More stories
इटावा: अधजला महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, हत्याकर महिला का शव जलाया गया