नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस से बॉलीवुड की नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। उनके फोटोज और वीडियोज देखते ही देखते इंटरनेट पर छा जाते हैं। ऐसे में रवीना टंडन का एक वीडियो इंटरनेट पर फिर से वायरल हो रहा है। इसमें एक फैन अपने कपड़े उतारकर रवीना के सामने प्यार का इजहार कर रहा है।
ये भी पढ़े: भोजपुरी की ये है वो एक्ट्रेस जो बिना शादी किए, दुल्हन के लिबास में ढ़ाती है कहर !

दरअसल, मुबंई में रवीना टंडन एक इवेंट में शामिल हुई थीं। इसी दौरान एक्ट्रेस को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हुई थी। इसी बीच रवीना का एक फैन बिना कपड़ों के एक्ट्रेस के सामने आ जाता है औऱ फूट-फूट कर रोने लगता है और केवल ‘रवीना रवीना’ के नारे लगाने लगता है।

इसके अलावा उसने अपनी छाती पर ‘रवीना इज माई गॉड’ लिख रखा है औऱ रवीना के पैर छूने की कोशिश करता है लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे खींच लेते हैं। फैन की यह दीवानगी देख रवीना उन्हें पानी ऑफर करती हैं। इतने में कोई शख्स पीछे से कहता है, “ये कल से पागल हो रहा है”।

रवीना टंडन के लिए फैन की इस दीवानगी को देख हर कोई हैरान है। जिसके बाद लोग इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, “हॉय… बेचारा प्यार का मारा”। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, “यह बिल्कुल पागल है।”
deshhit news, raveena tandon, Raveena Tandon all song, Raveena Tandon and Akshay Kumar, Raveena Tandon and Akshay Kumar ki love story, Raveena Tandon and Akshay Kumar love story ki suruwat kab hyi, Raveena Tandon and Anil Thadani, Raveena Tandon ka boyfreind kaun hai, Raveena Tandon ka ex boyfreind kaun hai, Raveena Tandon ka husband kaun hai, Raveena Tandon ke deevaane, Raveena Tandon ke deevana ne kapade uttar kar kiya apne pyaar ka ijahaar, Raveena Tandon ke kitne baccha hai, Raveena Tandon ki film, Raveena Tandon ne kapil sharma ko kiya kiss