रायपुर: जहां हुई 3 युवकों की मौत वहां पहुंचे कलेक्टर और एसपी

08 Feb, 2024
Head office
Share on :

रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और एसपी संतोष सिंह आज अभनपुर के दुर्घटनाजन्य क्षेत्र बस्ती चौक और कठिया मोड पहुंचे। पिछले दिनों यहां सड़क दुर्घटना हुई थी। कलेक्टर ने यहां नागरिकों से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को स्थल में तुरंत लाइट, ट्रंबल स्ट्रिप लगाने और ट्रैफिक पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए।

3 युवकों की हुई थी मौत  

बता दें कि रायपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार बस ने चार बाइक सवारों को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं दूसरी घटना में हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई। दोनों मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

अभनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना मंगलवार देर रात 12 बजे के आसपास की है। रायपुर की ओर से राजधानी ट्रेवल्स की बस तेज रफ्तार में बैलाडीला की ओर जा रही थी, तभी सामने की तरफ से एक बाइक पर चार युवक सवार होकर आ रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

News
More stories
विधिक शिक्षा पुनरावलोकन एवं संभावना’ विषय पर शताब्दी राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा