संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल गाँधी का आज वायनाड का पहला दौरा, जानें- यात्रा का क्या है मकसद ?

11 Apr, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: संसद सदस्यता गवांए जाने के बाद 11 अप्रैल यानि आज राहुल गाँधी केरल में अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। इस दौरे में राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद रहेगीं। बता दें, राहुल गांधी वायनाड के अपने दौरे के दौरान कालपेट्टा-कैनाट्टी में एक स्कूल में ‘जन संपर्क’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी यात्रा के दौरान कालपेट्टा में एक रोड शो भी करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, रोड शो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। बता दें, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से ही जीतकर संसद पहुंचे थे। अब मानहानि मामले में कांग्रेस नेता ने संसद सदस्यता गंवा दी है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी दोष से मुक्त नहीं होते है तो वायनाड सीट पर जल्द उपचुनाव कराए जा सकते हैं। राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर 4 लाख से ज्यादा वाटों से जीत दर्ज की थी।

बीते दिनों ही राहुल गाँधी ने वायनाड के लोगों को लिखा था पत्र

Rahul Gandhi Loksabha Membership Disqualified What will be the future of  former MP - India Hindi News - खोने के लिए कुछ नहीं, पाने को सारा जहां, सजा  पाकर राहुल गांधी खड़े

बीते हफ्ते राहुल गांधी ने अपनी संसद सदस्यता जाने को लेकर वायनाड के लोगों के नाम एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपनी नीतियों की आलोचना के मद्देनजर अपने मतदाताओं को उन परिस्थितियों के बारे में बताया था। जिसमें उनकी सदस्यता चली गई थी।

वायनाड में राहुल गाँधी के कार्यक्रम का मकसद

चार दिन के केरल दौर पर राहुल गांधी, बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाएंगे -  congress rahul gandhi kerala visit wayanad flood relief affected area -  AajTak

कांग्रेस नेता टी सिद्दकी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में राहुल की सदस्यता छीने जाने के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन होगा। केरल की इस रोड शो में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूपीए) के सभी दलों के कार्यकर्ता भी रोड शो में मौजूद रहेंगे। ये कार्यकर्ता इस रोड शो में कांग्रेस के झंडे की जगह पार्टी का झंडा थामे रहेंगे। कांग्रेस नेता टी सिद्दकी ने आगे कहा,’यह देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को पुनर्जीवित करने की लड़ाई है। वायनाड में होने वाला ये कार्यक्रम देश की चेतना को जगाने का काम करेगा। कार्यकर्ता राहुल गांधी को अपना समर्थन देने का संकल्प लेंगे। यहां पर एक भव्य कार्यक्रम होगा।’

मोदी सरनेम मामले में गई है राहुल गांधी की सदस्यता

छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में जब मोदी और राहुल ने एक साथ भरी हुंकार -  narendra modi and Rahul gandhi electoral rally in chhattisgarh

बता दें, सूरत की एक अदालत की ओर से 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने संसद के निचले सदन की सदस्यता खो दी। यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘मोदी’ उपनाम का उपयोग करते हुए की गई एक टिप्पणी से संबंधित है। दरअसल, अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक रैली में, राहुल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था, “कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है? इसी मामले को लेकर ”2013 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, राहुल को 24 मार्च को एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राहुल गांधी की अपील पर सूरत की अदालत में 13 अप्रैल को सुनवाई होगी।

Congressdeshhit newsRahul GandhiWayanadWayanad mai rahul gandhi ki yatra ka kiya hai maksad

News
More stories
2 अक्टूबर 2012 को स्थापित हुई अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय दर्जा !
%d bloggers like this: