एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गांधी, कारीगरों से की मुलाकात

28 Sep, 2023
Head office
Share on :

दिल्ली। दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट में जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बढ़ई से मुलाकात की। उन्होने ट्विटर पर फोटो शेयर किया और लिखा कि ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।

बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से लोगों से लगातार मिल रहे हैं. इससे पूर्व उन्होंने हरियाणा में ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान को रोपनी की थी. इसके बाद उन्होंने मोटर मैकेनिकों से भी मुलाकात की थी. राहुल गांधी दिल्ली स्थित करोलबाग में मोटरसाइकिल मैकेनिकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे.

Image

राहुल गांधी ने इस मुलाकात की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. मैकेनिकों के साथ हुई बातचीत में राहुल गांधी ने अपनी बाइक का भी जिक्र किया था.

Image

वीडियो में राहुल कहते दिख रहे थे, ‘मेरे पास भी केटीएम 390 बाइक है. लेकिन वो खड़ी है. सिक्योरिटी वाले मुझे वो चलाने नहीं देते हैं.’



News
More stories
पंजाब सरकार किसानों के फगवाड़ा चीनी मिल से जुड़े सभी मसलों का जल्द हल करेगी: गुरमीत सिंह खुड्डियां
%d bloggers like this: