नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गाँधी को ED कार्यवाही के तहत मंगलवार को दुसरे दौर की पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया गया. जिसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ED दफ्तर के सामने भारी विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे राहुल गाँधी और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए मंगलवार को ED दफ्तर बुलाया गया. राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी भी उने साथ पहुंचे. ED कार्यवाही क खिलाफ राहुल गाँधी और तमाम कांग्रेस नेताओं ने ED दफ्तर को घेर लिया और भारी गुस्सा प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. और इसी दौरान पुलिस ने राहुल गाँधी और बाकि कार्यकर्ताओं को जबरन उठा लिया और हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सभी सांसद आज राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च करेंगे.
ED के खिलाफ कांग्रेस का ज़ोरदार प्रदर्शन
ED के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई और ED दफ्तर के खिलाफ हल्ला बोल दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके साथ मौजूद राहुल गांधी ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला. कांग्रेस बीजेपी पर सीधा निशाना साध रही है और कांग्रेस का बढ़ता भारी विरोध प्रदर्शन देखा जा रह है. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं सहित राहुल गाँधी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस के साथ साथ दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया और यहां धारा 144 लागू कर दी गई है. कांग्रेस प्रदर्शंकारियों का उबाल बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के पीछे हटने के आसार नज़र नहीं आ आ रहे हैं.
“विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं मोदी”: खड़गे
बता दें कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘यह मोदी जी और अमित शाह जी की साजिश है कि विपक्ष को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं और हमारी आवाज बंद करना है. लेकिन हम डरने वाले नहीं है, हम लड़ते रहेंगे.’
“सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा”: राहुल गाँधी
सोनिया गांधी से ईडी के पूछताछ का विरोध कर रहे राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से हिरासत में लिए जाने के बाद अकेले विजय चौक पर मोर्चा संभाला उसक बाद पुलिस ने उन्हें भी जबरन हिरासत लिया. उन्होंने इसे केंद्र सरकार की तानाशाही का नाम दिया है, और ट्वीट कर कहा कि अब सच ही इस तानाशाही का अंत करेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच महाराष्ट्र से लेकर बैंगलुरु तक में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. कुछ बडे़ नेता कांग्रेस हेडक्वार्टर में भी देखे जा रहे है जिनमें अशोक गहलोत भी है. दूसरे दौर की पूछताछ में तीन अफसरों की टीम सोनिया से सवाल कर रही है जिनमें एक महिला अफसर भी शामिल हैं.
Edited by – Deshhit News