अयोध्या रुदौली,जनपद अयोध्या से भाजपा के कद्दावर नेता शिव कुमार पाठक ने कहा कि 27 फरवरी को रविवार को जनपद की जनता राज्य के विकास में अहम डबल इंजन की सरकार की वापसी के लिए अपना मत देगी और निश्चित रूप से विकास विरोधियों के मन्सूबो को नाकामयाब करेगी। पाठक ने कहा कि भाजपा ने विकास कार्यों की बदौलत यह साबित किया है कि प्रदेश में विकास का पहिया भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही चला सकती हैं। उन्होने कहा कि भाजपा के पास विकास का विजन है और राज्य के विकास के लिए पार्टी ने 10 साल का रोडमैप भी तैयार किया है। और रुदौली की जनता ने अपना मन बना लिया है और वह विपक्ष के किसी भ्रामक षड्यंत्र में न आकर भाजपा को ही आशीर्वाद देने वाली है।
शिवकुमार पाठक ने कहा रुदौली विधान सभा में चुनाव एक तरफा है, कोई लड़ाई में नही है I उन्होंने ने कहा भाजपा सरकार ने ढाई साल कोरोना महामारी के दौरान किसी भी गरीब को भूखा सोने नहीं दिया l बहु बेटी की इज्जत सुरक्षित रहे I दंगा मुक्त प्रदेश हो I इसलिए यूपी के लिए योगी जी उपयोगी हैं I
डबल इंजन की वापसी के लिए मतदान करेगी रुदौली की जनता: BJP नेता शिव कुमार पाठक
23 Feb, 2022
Deepa Rawat
Share on :
News
More stories