नई दिल्ली: विवादों में घिरे हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए राहत की खबर सामने आई है। नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर जादू-टोना और अंधविश्वास फैलान का आरोप लगाया था। जिस मामले में धीरेंद्र शास्त्री को क्लीन चिट मिल गई है। दरअसल, नागपुर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि वीडियो में देखने पर इसमें स्पष्ट हुआ है कि इसमें धर्म के प्रचार से जुड़ी सामग्री नहीं है। वहीं, इसमें अंधश्रद्धा जैसी कोई चीज नजर नहीं आ रही है। बता दें, समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा था कि ‘दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में बाबा जादू टोना को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा, धर्म के नाम पर वह आम लोगों को लूटते हैं, और उनके साथ धोखाधड़ी और शोषण भी करते हैं। बताया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री लोगों की समस्याओं को उनसे बिना पूछे कागज पर लिख देते हैं और बिना बताए ही लोगों के मन की बात भी जान लेते हैं।

ये भी पढ़े: जानिए- कौन से देश हैं सर्वाधिक कर्ज में डूबे हुए?
बता दें, बीते दिनों ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। उनको अमर सिंह नाम के शख्स ने फोन कॉल कर मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी। आरोपित के खिलाफ धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग ने धारा 506, 507 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई थी। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव ने सबके सामने अपनी शक्ति साबित करने की चुनौती दी थी। अपनी शक्तियों को साबित करने पर उन्हें 30 लाख रुपए का चैलेंज दिया गया था लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौती स्वीकार नहीं की और कथा बीच में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद से ही धीरेंद्र शास्त्री विवादों में घिर गए और इस मामले पर पूरे देश की नजरें टिक गई।
deshhit news, Dhirendra Shastri ko milli cleanchit, Dhirendra Shastri latest news, Dhirendra Shastri pr naagpur mai lgaya gaya tha andhvishwas failane ka Aarop, Dhirendra Shastri pr shyam manav ne lagaya tha andhvishwas failane ka aarop, Dhirendra Shastri updated News, Naagpur Police, Peethadhishwar Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham, shyam Manav ne Dhirendra shastri pr lgaya tha andhvishwas failane ka aarop
Edit BY Deshhit News