Pathaan Trailer Released: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘पठान’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। पठान के ट्रेलर को देखने के बाद आपको काफी मजा आने वाला है.
Shah Rukh Khan Pathaan Trailer Out Now: आखिर वो पल का आ ही गया है, जिसका हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था।हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पॉपुलर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर में शाहरुख खान का फुल ऑन एक्शन अवतार दिल थामकर देखिएगा, क्योंकि उन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब से कुछ देर पहले, 11 बजे से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Shah Rukh Khan Deepika Padukone) स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर (Pathaan Trailer) रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में शाहरुख खान को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। दीपिका की हॉटनेस, जॉन अब्राहम के एक्शन और विशाल-शेखर के जबरदस्त म्यूजिक ने चार चांद लगा दिए हैं और फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है, जो 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।

Pathaan Trailer में पता चलीं फिल्म की स्टोरी को लेकर ये बातें
पठान के ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम से होती है और यह पता चलता है कि जॉन अब्राहम एक टेररिस्ट है जो भारत पर एक बड़ा अटैक प्लान कर रहा है। उसको संभालने के लिए ‘पठान’ की जरूरत है और तभी शाहरुख खान की एंट्री होगी। दीपिका पादुकोण भी शाहरुख खान के साथ एक्शन करती नजर आएंगी। शाहरुख एक सोल्जर हैं। फिल्म के एक्शन को लेकर फैंस को बहुत उम्मीदें हैं।
शाहरुख खान की ‘पठान’ के ट्रेलर को यशराज फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म को ट्रेलर को देखने के बाद आपको सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ की याद आ जाएगी।
देश को बचाएगा पठान!

पठान में शाहरुख खान एक सोल्जर बने हैं। वे आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे। जॉन अब्राहम भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं लेकिन किंग खान उनके इन इरादों को पूरा नहीं होने देंगे। अपने देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं और इस लड़ाई में पठान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। ट्रेलर फुल एक्शन से भरपूर है। शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम के बीच की खूंखार जंग कुछ ही सेंकेड्स में आप में जोश भर देती है और शाहरुख का डायलॉग- पठान तो आएगा…साथ में पटाखे भी भी लाएगा…बस शाहरुख के इतना कहने पर ही आप उन्हें दिल दे बैठेंगे।
पठान की एंट्री धमाकेदार
डिंपल कपाड़िया कहती हैं कि अब पठान का वनवास खत्म हुआ और फिर होती है शाहरुख खान की एंट्री। जो लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। ढेर सारे एक्शन के बाद दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है। फिल्म में दीपिका को सैनिक दिखाया गया है और वह आतंकवादियों के खिलाफ जंग में शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाना चाहती हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान को देशभक्त दिखाया गया है।
Besharam Rang, #Deepika Padukone, #John Abraham, #Pathaan Trailer, #Pathaan Trailer Out, #Pathaan Trailer Release, #pathan movie downlod, #pathan movie ka trailer out ho gya, #pathan movie kab out hogi, #pathan movie kaise downlod hogi, #pathan trailer kya release ho gya, #pathan trailer release ho gya, #Shah Rukh Khan, Bollywood, Bollywood latest news, Bollywood Updated News, Deepika Padukone and John Abraham will launch the first trailer for Pathaan on Tuesday, deshhit news, Entertainment latest news, Entertainment news, Entertainment updated news, Pathaan Trailer, Pathan movie ka trailer Release kb hua tha, Pathan movie latest News, Pathan movie trailer Released on 10 january, Pathan movie trailer Released Today, Pathan movie updated News, SHAH RUKH KHAN, Sharukh khan or Deepika padukon ki pathan movie ka trailer kb release hua tha, Siddharth Anand’s Pathaan will get its first trailer on Tuesday
Edit By Deshhit News