NSA अजीत डोभाल के आवास में घुसा अज्ञात शख्स , सुरक्षाकर्मियों ने लिया हिरासत में

16 Feb, 2022
Deepa Rawat
Share on :

दिल्ली में बुधवार को यानि आज एक ऐसी खबर सुर्खियों में आई जिससे हड़कंप मच गया| यह खबर है राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की जिनके घर में एक अज्ञात शख्स ने घुसने की कोशिश की। देश के सुरक्षा सलाहकार, जिनकी सुरक्षा CISF करती है और जिन्हें गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा प्राप्त है, उनकी असुरक्षा की खबर वकिय चौकाने वाली है| 

मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स ने सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर आवास में घुसने की कोशिश की|

श्री डोभाल के आवास पर सुरक्षा उल्लंघन की सूचना तब मिली जब कार में सवार एक व्यक्ति ने परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की। उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका और हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए इस शख्स से पूछताछ के बाद ये पता चला की शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है जिसका नाम शांतनु रेड्डी बताया जा रहा है| वह नोएडा से किराए की रेड कलर की SUV कार लेकर डोभाल के घर पहुंचा था जहाँ मौजूदा सुरक्षाकर्मियों ने उसे सही वक्त पर हिरासत में ले लिया ।

इसे भी पढ़ें – https://www.deshhit.news/बॉलीवुड-के-डिस्को-किंग-बप/

पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने के बाद शख्स ने दावा किया कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे बाहरी रूप से रिमोट के जरिये कंट्रोल किया जा रहा है| हालांकि, MRI स्कैन में पुलिस को कोई चिप नहीं मिली। दिल्ली पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि शख्स मानसिक रूप से परेशान लग रहा था और कह रहा था कि उसे अजीत डोभाल से मिलना है और उसकी समस्या बस वही सुलझा सकते हैं।

बता दें , मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है और  रेड्डी  के वहां आने के मकसद का पता लगाया जा रहा है| 

भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले अजित डोभाल उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे हैं| अजित डोभाल दिल्ली के बेहद हाई सिक्यॉरिटी वाले इलाके लुटियंस जोन के 5 जनपथ बंगले में रहते हैं। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल इस बंगले में रहते थे। डोभाल के बंगले के पास ही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी बंगला है।

अजीत डोभाल केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जो 1972 में भारत की खुफिया एजेंसी आईबी से जुड़े थे और खुफिया एजेंट बनकर करीब सात साल तक पाकिस्तान में भी रहे| ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ और ‘ऑपरेशन ब्लू थंडर’ में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही थी| मालूम हो, पुलवामा आतंकी हमले के बदले की जिम्मेदारी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीको दी थी| यही वजह है की डोभाल कई आतंकी संगठनों के निशाने पर भी आ चुके हैं|

News
More stories
मैं... आदित्यनाथ योगी, योगी आदित्यनाथ के सन्दर्भ में देशहित न्यूज़ की एक पहल
%d bloggers like this: