MP: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बदमाशों ने ATM मशीन से उड़ाये 15 लाख रूपये, पुलिस कर रही है तलाश

23 Apr, 2022
Deepa Rawat
Share on :

जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि माचलपुर में बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन को पांच नकाबपोश बदमाशों ने गैस कटर से काटकर करीब 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. आगे उन्होंने कहा कि इलाके के सभी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कुछ बदमाशों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा दिया और वहां से पुलिस की सूचना के अनुसार लगभग 15 लाख 33 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. इसकी चोरी की सबसे रोचक बात यही रही कि बदमाशों ने महज 10 मिनट में इस वारदात को अंजाम दे दिया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

पुलिस के अनुसार एटीएम से बदमाशों ने 10 मिनट में 15 लाख रूपये उड़ाए

और यह भी पढ़ें- सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में हुई 1.41 करोड़ रुपये की चोरी

बदमाश नकाब पहनकर एटीएम के अंदर घुसे और मशीन से पैसे चोरी कर, कार में बैठकर फरार हो गए. पुलिस अभी आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को तलाश कर आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. 

जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि माचलपुर में बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम मशीन को पांच नकाबपोश बदमाशों ने गैस कटर से काटकर करीब 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. आगे उन्होंने कहा कि इलाके के सभी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं.

राजगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा

कैमरे में कैद वारदात में इस्तेमाल की गई कार को पहचान लिया गया है. आरोपियों के कुछ फोटो मिले हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए चार टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग एंगल पर काम कर रही हैं.  पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने सीसीटीवी पर काले रंग का स्प्रे किया. जिसके कारण पहचान करने में समस्या खड़ी हो रही है.

News
More stories
ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में डॉ.अनिल प्रकाश जोशी द्वारा अच्छे प्रयास किये गये : CM धामी