नई दिल्ली: किसी का भाई किसी की जान यानि सलमान खान की बहन अर्पिता खान को लेकर एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान के घर लाखों की चोरी हो गई है। अर्पिता के घर से उनके डायमंड ईयररिंग्स चोरी हो गए हैं। जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
अर्पिता के नौकर ने की चोरी

बता दें, यह चोरी अर्पिता के मुंबई वाले घर में हुई है। यह चोरी किसी ओर ने नहीं बल्कि उनके घर में काम करने वाले एक नौकर ने ही की थी। जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है। अर्पिता खान के इस नौकर का नाम संदीप हेगड़े है। जो मुंबई के विले पार्ले इलाके का रहने वाला है।अर्पिता खान ने ईयररिंग्स चोरी होने के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में जाकर मामला दर्ज करवाया था। अर्पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर से जो ईयररिंग्स चोरी हुए हैं उनकी कीमत 5 लाख रुपए है। जिसके बाद पुलिसे ने तुंरत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी और उसी रात आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया।
2016 में भी हुई थी अर्पिता के घर में चोरी

बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब अर्पिता खान के घर चेरी हुई है। साल 2016 में भी उनके घर में चोरी हुई थी और वो चोरी भी उनके घर की नौकरानी अफसा ने की थी। अफसा ने लगभग साढ़े तीन लाख की चोरी के साथ डिजाइनयर कपड़े भी चुराए थे। उस मामले में अर्पिता की तरफ से खार पुलिस ठाणे में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अर्पिता की नौकरानी अफसा को हिरासत में लिया था। बता दें, नौकरानी अफसा उनके घर में ही रहती थी।