दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स दुष्कर्म का आरोपी है। उसका नाम रिंकू है। वह खुद एक कैदी है। जबकि पहले यह दावा किया गया था कि वह फिजियोथेरेपिस्ट है।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व जेल मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है। कुछ दिनों पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी देने का वीडियो सामने आया था। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स दुष्कर्म का आरोपी है। उसका नाम रिंकू है। वह खुद एक कैदी है। जबकि पहले यह दावा किया गया था कि वह फिजियोथेरेपिस्ट है। अब इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार दिल्ली में 4 नवंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है।
शहजाद पूनावाला ने जेल में बंद सत्येंद्र जैन को मालिश करते हुए शख्स के बारे में खुलाासा करते हुए कहा…..

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जेल में बंद सत्येंद्र जैन को मालिश करने वाले शख्स के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला रेप का आरोपी है। उन्होंने लिखा कि- मसाज करने वालेा पॉक्सो और आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी है तो यह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि एक बलात्कारी था जो सत्येंद्र जैन को मालिश कर रहा था! यह वाकई चौंका देने वाला… केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इसका बचाव क्यों किया और फिजियोथेरेपिस्ट का अपमान क्यों किया ?
बता दें कि फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो वायरल होने के बाद 19 नवंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया था। इसमें लीक वीडियो के लेकर ईडी से अगली सुनवाई में जवाब मांगा गया है।
Edit By Deshhit News