हरिद्वार के भेल सेक्टर 5 में हवन,भव्य शोभायात्रा,भंडारे के साथ भगवान गणेश उत्सव का समापन

05 Sep, 2022
Head office
Share on :

हरिद्वार : श्री गणपति सेवा समिति सेक्टर 5बी,बीएचईएल के तत्वावधान में आयोजित नवम तीन दिवसीय गणपति महोत्सव का अनुष्ठानात्मक रूप से गणेश सहस्त्रार्चन,हवन,महाआरती एवम भंडारा कर समापन किया गया।

मुख्य अतिथि आदेश चौहान विधायक रानीपुर विधानसभा ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर अशोक मेहता सभासद शिवालिक नगर पालिका, रानीपुर विधानसभा,उमेश पाठक दिग्गज भाजपा नेता रानीपुर हरिद्वार,उज्जवल त्रिपाठी सह मीडिया प्रभारी रानीपुर विधानसभा,भाजयुमो के रोहन,युवा नेता देव इत्यादि संग कार्यक्रम में पहुंचकर प्रथम पूजित भगवान श्री गजानन की पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने अपने सरल व्यक्तित्व के साथ-साथ मिट्टी से जुड़े हुए नेता होने की झलक दिखाते हुए सभी नौनिहालों को अपना हार्दिक स्नेह,विशेषकर 3 वर्ष की बालिका अनाया पाठक को गोद में लेकर महिषासुर मर्दिनी मंत्र सुना तथा पुरस्कार प्रदान किया। इसके उपरांत उन्होंने सभी बच्चो को पुरस्कृत किया तथा इस प्रकार के धार्मिक कार्य एवं नई पीढ़ी में धार्मिकता बढ़ाने हेतु मंच प्रदान करने के लिए समिति को धन्यवाद करते हुए जीवन पर्यंत साथ देने का वादा भी किया।

समिति के सभी पदाधिकारी,सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए पुनः तीसरी बार विधायक बनने पर भगवान भगवान श्री गजानन अष्टविनायक की पूजा अर्चना कर धन्यवाद अर्पित करा गया। इस अवसर पर विधायक एवं श्री गणपति सेवा समिति सेo 5 बी ने सभी के लिये अनुष्ठान के रूप में भगवान श्री गणेश से भारत सहित समस्त विश्व को पूर्णतया शांति प्रदान करने की प्रार्थना करी गई । तृतीय दिवस पर प्रात: काल पूजन एवम हवन समिति के पदाधिकारियों ने सपरिवार साथ आकर श्री गणेश भगवान का अभिषेक किया। तदोपरान्त भगवान गणपति के सहस्त्र नाम (1008) से मोदक (लडडू) व हवन से अर्चन किया गया।

गणपति महोत्सव की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गजेंद्र ने की। मंच संचालन समिति सचिव आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया। बच्चों को विधायक जी के साथ राम लीला नाट्य मंचन समिति सेक्टर 4 के संरक्षक सर्वश्री अनुज कुमार सिन्हा अध्यक्ष प्रदीप सैनी,सचिव अवधेश सिंह,राजेंद्र मौर्य,सुशील त्रिपाठी सामाजिक कार्य मंत्री पवन कुमार वर्मा इत्यादि द्वारा भी पुरस्कृत किया गया।
भंडारे एवं समापन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।

महोत्सव के सफल आयोजन में मुख्य सलाहकार सर्वश्री रंजन अनुराग,यशोदा ओझा,रवि रौतेला, अरुण गुप्ता, स्वतंत्र खरे,अजय,अरुण गोयल, प्रातुल,विमल, ऋषि,सुमित ठाकुर उपाध्यक्ष अनिल बुदाकोटी,कोषाध्यक्ष अखिल बंसल इत्यादि द्वारा अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ करा गया।


अंत मे समिति द्वारा यशस्वी विधायक रानीपुर विधानसभा,भेल नगर प्रशासक,पुलिस प्रशासन,पूजन पुरोहित पंडित लाखीराम गोदियाल,पुरोहित पंडित राजेन्द्र तिवारी,पूजन सलाहकार पंडित मंशा मणि,पनसार व्यवस्थापक पवन गर्ग(लाला), कोरियोग्राफर जितेंद्र व बुलबुल चाहर (स्मार्ट डांस क्लास से० 3),स्थानीय निवासियों, अभिभावकों,प्रतिभाग करने वाले नौनिहालों एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भगवान के पुनीत कार्य को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सब लोगों को नमन एवं अभिवादन किया गया।

News
More stories
खुला ऐलान : शाहरुख का मर्डर करने वाले को देंगे 11 लाख का इनाम : अयोध्या महंत राजू दास
%d bloggers like this: