उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण, आज शाम से होगें एग्जिट पोल जारी

07 Mar, 2022
Deepa Rawat
Share on :

सोमवार सुबह 7 बजे से 9 जिले की 54 सीटों पर वोट डाले जायेंगे इन जिलों में लगभग 2.06 करोड़ लोग वोट डालने के लिए हैं पात्र

नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण, सोमवार सुबह 7 बजे से 9 जिले की 54 सीटों पर वोट डाले जायेंगे इन जिलों में लगभग 2.06 करोड़ लोग वोट डालने के लिए हैं पात्र, इस चरण में 619 उम्मीदवार मैदान में है इसमे से 75 महिलाएं भी किस्मत आजमा रही हैं इस चरण में कई बड़े चेहरे के रूप में बीजेपी से समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, धनंजय सिंह की किस्मत दांव पर है.

यूपी विधानसभा चुनाव का सातवाँ चरण

इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलों में वोट डाले जायेंगे. आपको बताते चले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के 9 जिलें शामिल हैं और बता दें की 403 सीटों में से 349 में वोट डाले जा चुके हैं अगर हम पिछले विधानसभा की स्थिति की बात करे तो वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने 6, अपना दल (एस) ने 4, सुभासपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थीं।

यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्य पार्टियों के सुप्रीम लीडर

और यह भी पढ़े- इंडिया VS श्रीलंका टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जड़ेजा ने मारा शतक तो ट्विटर पर हुआ #Rocks ट्रेंड

इस चरण के चुनाव में योगी के कई धुरंधरों नेताओं की किस्मत भी दांव पर हैं और इसमें से कई कैबिनेट मंत्री भी हैं जैसे दारा सिंह चौहान, अनिल राजभर रवींद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, गिरीश यादव, रमाशंकर सिंह पटेल, दुर्गा प्रसाद यादव, आलमबदी आजमी, शैलेंद्र यादव ललई, विजय मिश्रा, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, तूफानी सरोज, धनंजय सिंह, मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अपने पिता की मऊ सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

वोट डालते लोग

इस चुनाव में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी अगर हम बीजेपी के चुनाव प्रचार पर नजर डाले तो सुरक्षा, समृद्धि, सुशासन, राष्ट्रवाद, मफियाबाद, परिवारवाद और गुंडाराज जैसे मुद्दों पर आरोप लगायें की कैसे पिछली सरकार में परिवारवाद और गुंडाराज था हमारी सरकार ने इन पर अंकुश लगाएं और कई लोगों को जेल में भी डाला इन्हीं सभी मुद्दों को केन्द्रित कर भाजपा ने अपना प्रचार अभियान चलाया वही दूसरी ओर विपक्षी दलों ने  चुनाव प्रचार अभियान में महंगाई, बेरोजगारी, किसान आंदोलन, लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों की मौत, आवारा पशुओं की समस्या, गुंडा राज और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर आरोप लगायें.

यूपी चुनाव में सभीपार्टियों का चुनाव प्रचार

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के तहत आखिरी जनसभा को वाराणसी में संबोधित किया. इसी के साथ इस चुनाव में कई बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में आए जिसमें से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वाराणसी में सपा गठबंधन के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वाराणसी में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया. भाजपा के लिए प्रधानमंत्री मोदी केअलावा कई बड़े नेता जिसमे से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ और उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस क्षेत्र में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आज जैसे ही अंतिम चरण के वोट डालने का समय ख़त्म हो जाएगा तो तमाम चेनल एग्जिट पोल दिखाने के लगेंगे और इन पोल के माध्यम से किस पार्टी को कितना वोट मिलेगा यह कहीं न कहीं साफ़ होता भी दिखेगा लेकिन आधिकारिक तौर पर 10 मार्च को किस पार्टी की सरकार बनेगी यह साफ़ हो जाएगा.

News
More stories
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति मंधाना ने बनाया नया रिकॉर्ड, गजब रिकॉर्ड कायम करने वाली बनीं चौथी भारतीय महिला क्रिकेटर