दिल्ली एअरपोर्ट पर पहुँचते ही फिर बिगड़ी लालू की तबियत, आज ही हुए थे एम्स से डिस्चार्ज

23 Mar, 2022
Deepa Rawat
Share on :

मंगलवार को लालू यादव की किडनी में हो रही परेशानी को देखते हुए रांची के रिम्स अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई थी और बैठक में लालू को रिम्स से दिल्ली स्थित एम्स विशेष विमान से लाया गया

नई दिल्ली: मंगलवार को आरजेडी के नेता लालूप्रसाद की तबियत ख़राब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यादव की किडनी में संक्रमण था और ये संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा था. मंगलवार को लालू यादव की किडनी में हो रही परेशानी को देखते हुए रांची के रिम्स अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई थी और बैठक में लालू को रिम्स से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) विशेष विमान से लाया गया, जहां उन्हें रात नौ बजे भर्ती किया गया.आपको बता दें कि लालू की उम्र 73 साल है और पिछले कई सालों से बीमार चल रहे हैं. इसलिए उनका इलाज रांची स्थित रिम्स अस्पताल में किया जा रहा था.

आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव

और यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी से CM पद के दावेदार कर्नल कोठियाल ने हरिद्वार की राजनीति में मचाई हलचल

आपको मालूम हो कि लालू यादव का क्रिएटनीन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया था. जिसके बाद मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लालू यादव के वर्तमान स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर एम्स रेफर करने की अनुशंसा जेल प्रशासन से की थी. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया था.

लालू प्रसाद यादव की किडनी में दर्द के कारण रिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई और उन्हें दिल्ली एम्स में भेजने की सलाह दी थी. जिसके बाद वह विशेष विमान से रांची से दिल्ली लाये गये. वह दिल्ली एम्स में एक दिन भर्ती रहे. उसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उनकी रिपोर्ट में डॉक्टरों ने पाया कि उनकी तबियत नॉर्मल है. फिर उसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी की वह वापिस जाकर रांची के रिम्स में ही भर्ती हो जाएँ और उसके कुछ देर बाद आज यानी  बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया.  डिस्चार्ज होने के बाद वो रांची जाने के लिए एअरपोर्ट पर आये और उनकी वही तबियत ख़राब हो गई थी. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें वापस एम्स लाया गया. उम्र संबंधी स्वास्थ्य परेशानियों को सामना कर रहे हैं लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है.

तबियत ख़राब होने के बाद अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव

आरजेडी की तरफ से आरोप लगाया गया कि लालू प्रसाद यादव को एम्स दिल्ली ने भर्ती नहीं किया। हालांकि सूत्रों के मुताबिक एम्स ने इस तरह के आरोपों से इनकार किया है। लेकिन जिस तरह से लालू प्रसाद यादव को डिस्चार्ज किया गया उसके बाद रिम्स की रिपोर्ट पर संदेह के घेरे में हैं

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री… झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए दिल्ली रेफर किया गया था. अगर एम्स के डॉक्टरों को लगा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है तो इसे किसी और रूप में लेने की जरूरत क्यों है. यह एक सामान्य सी बात है जिसके बारे में डॉक्टर बेहतर बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिम्स के डॉक्टरों पर सवाल उठा

झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
News
More stories
तेलंगाना: सिकंदराबाद कबाड़ गोदाम में आग लगने से 11 लोगों की मौत