नदी में डूबकर कुशीनगर के युवक की मौत, रामकथा में शामिल होने आया था कलाकार

05 Jun, 2024
Head office
Share on :

महसी (बहराइच): खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ललुही गांव में आयोजित सामूहिक रामकथा के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है। रामकथा में झांकी का कार्यक्रम करने आए कुशीनगर जिले के पिपराहवा गांव निवासी युवक आकाश की नदी में डूबने से मौत हो गई।

महसी बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ललुही गांव में सामूहिक राम कथा का आयोजन किया गया था , परंपरा के अनुसार भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य कथा वाचक के साथ राम कथा में झांकी का कार्यक्रम करने जनपद कुशीनगर के थाना हटा क्षेत्र अंतर्गत पिपराहवा गांव निवासी आकाश पुत्र काशी अपनी टीम के साथ शामिल थे,श्रद्धालुओं के साथ बौंड़ी घाट सरयू नदी तट पर पहुंचे और वहां गर्मी से निजात पाने के लिए नहाने लगे, नहाते समय गहरे पानी में जाने से आकाश डूब कर मौत हो गई, साथी कलाकारों की चीख-पुकार सुनकर हजारों की संख्या में उपस्थित भीड़ में से कुछ लोग नदी में उतर कर काफी समय तक डूबे युवक की खोजबीन करते रहे फिर स्थानीय गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद नदी से शव खोज निकाला.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो यही लगता है कि मृतक गैर जनपद का कलाकार था नदी की गहराई जाने बिना नहाने गया और डूब कर मौत हो गई, फिर भी पुलिस हर पहलुओं पर नजर रख रही है मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी फिलहाल जांच जारी है।

रिपोर्ट -हिमांशु मिश्रा महसी बहराइच

News
More stories
उत्तराखंड: पहाड़ों में बदला मौसम, आंधी-तूफान और बारिश से मिली राहत