कतर्नियाघाट में गजमित्रों और बाघमित्रों को वन्यजीव संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया

05 Jun, 2024
Head office
Share on :

बहराइच: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, कतर्नियाघाट में वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गजमित्रों और बाघमित्रों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कतर्नियाघाट स्थित व्याख्या केंद्र में आयोजित किया गया था।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आज कतर्नियाघाट स्थित व्याख्या केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कतर्नियाघाट वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में जँगली हाथियों से सुरक्षा एवं बचाव हेतु गजमित्रोँ की भूमिका के बारे उच्च अशिकारियों को अवगत कराया साथ ही बाघ मित्रो को बाघ एवं तेंदुए से बचाव एवं उनके संरक्षण के बारे में अवगत कराया।

फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा  ने अपने उदबोधन के मध्ययम से गजमित्रों एवं बाघमित्रो को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए उनके द्वारा किये कार्यों की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली से पधारे न्यायमूर्ति डॉक्टर अफरोज अहमद ने विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताते हुए गजमित्र बाघ मित्र एवं वन विभाग कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग द्वारा पर्यवारण संरक्षण के सम्बंध किये जा रहे संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया एवं शुभकामनाएं दी। उपरोक्त कार्यक्रम प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ कार्यक्रम के अंत मे डीएफओ ने द्वारा उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किए गए तथा विश्व पर्यावरण की शुभकामनाएं दी इस दौरान वन दारोगा मयंक पांडेय, वन दारोगा ऋषभ प्रताप सिंह,डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के फील्ड असिस्टेंट मंसूर अली,न्यूज़ के कम्युनिटी वर्कर तथा फील्ड असिस्टेंट राजा हसन,डब्ल्यू टी आई कि श्रुति हसन मौजूद रही,वन दारोगा राधेश्याम,वन रक्षक अकील अहमद,वाचर कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।

उवेश रहमान (बहराइच)

News
More stories
नदी में डूबकर कुशीनगर के युवक की मौत, रामकथा में शामिल होने आया था कलाकार