सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद और #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड का जुबिन नौटियाल की जिंदगी पर खासा असर पड़ रहा है इसी वजह से परेशान होकर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी चुप्पी तोड़ दी और कहाँ इस वजह से मेरी मां डिप्रेशन में हैं
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) जो अक्सर अपनी अवाज और अपने गानों के लिए चर्चा में बने रहते है वो इन दिनों अपने एक विवाद के चलते चर्चा में बने हुए है इसकी वजह है जब से उन्होंने अमेरिका में आयोजित होने वाले कॉन्सर्ट की घोषणा की है तब से वह विवादों में घिरे है और उनकी परेशानी बढ़ती ही चली जा रही है। जुबिन नौटियाल को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड हो रहा है। सिंगर की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
जुबिन नौटियाल को बताया एंटी नेशनल

दरअसल जुबिन नौटियाल के लिए इस विवाद के खड़े होने के पीछे वजह उनका शो करना नहीं बल्कि शो का जो आयोजक है उसकी वजह से जुबिन नौटियाल को अरेस्ट करने की मांग की जा रही है सोशल मीडिया पर जुबिन के यूएस में होने जा रहे लाइव कॉन्सर्ट का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि शो का आयोजक जय सिंह भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है। वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि ये जय सिंह नहीं, रेहान सिद्दीकी है। वहीं, कुछ ने जय सिंह पर खालिस्तान को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है। ट्विटर पर वायरल होता सिंगर के कॉन्सर्ट का ये पोस्टर उनके लिए परेशानी खड़ी करता जा रही है कई लोग जुबिन नौटियाल को एंटी नेशनल तक कह चुके है हालांकि, इस मामले में अब मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने चुप्पी तोड़ दी है।
यह भी पढ़े: आज से उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्री की प्रक्रिया हुई सरल,किसी भी तहसील में करा सकेंगे बैनामा
डिप्रेशन में जुबिन नौटियाल की मां

हाल ही में जुबिन नौटियाल ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान इस पूरे मामले को लेकर अपना दर्द बयां किया है, उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड से उनकी मां काफी परेशान हैं। जुबिन ने कहा कि उनकी मां अवसाद में हैं। सिंगर को भरोसा ही नहीं हो रहा कि उन्हें एंटी नेशनल कहा गया। किसी ने उनसे कुछ भी क्लियर करने की कोशिश तक नहीं की।
वर्षों की मेहनत के बाद उन्होंने जो नाम कमाया, उसे तवज्जो नहीं दी गई और फेक ट्रेंड पर भरोसा कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों को नहीं जानता हूं। हमने अगस्त में शो कैंसिल कर दिया था। कॉन्ट्रैक्ट मेरे मैनेजमेंट और हरजिंदर सिंह नाम के प्रमोटर के बीच था। मुझे नहीं पता कैसे यह सब इस अंजाम तक पहुंचा। मेरी मां डिप्रेशन में हैं। इससे ज्यादा मेरे पास कहने को कुछ नहीं है।
Edited By- Deshhit News