Jaipur : राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 8 फरवरी से

30 Jan, 2024
Head office
Share on :

जयपुर। राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए अधिसूचना आगामी 8 फरवरी को जारी होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राज्यसभा की 3 अप्रैल, 2024 को रिक्त हो रही 3 सीटों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह एवं केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव रिटायर हो रहे हैं वही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।

मुख्य निवार्चन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अधिसूचना के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 8 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक भरे जा सकेंगे.

श्री गुप्ता ने बताया कि राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी, 2024 को होगी, जबकि 20 फरवरी, 2024 तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी, 2024 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी, 2024 से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी।

News
More stories
झारखंड JDU ने 9वीं बार बिहार का सीएम बनने पर नीतीश कुमार को दी बधाई