धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आज जंतर – मंतर जा सकते हैं सचिन पायलट, गुरुवार को खिलाड़ियों के समर्थन में रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे थे धरनास्थल !

19 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: 23 अप्रैल से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हमारे देश के दिग्गज पहलवानों (विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ) समेत कई अन्य खिलाड़ियों का धरना 27 वें दिन भी जारी है। बीते गुरुवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला जंतर मंतर पहुंचे और कहा – यह लड़ाई किसी एक या दो प्रांत की नहीं है, बल्कि देश के नौजवानों की लड़ाई है। लड़ाई है कि बेटियों को न्याय मिलेगा या नहीं ? उन्होंने कहा कि यह संघर्ष कश्मीर से कन्याकुमारी तक, पोरबंदर से मिजोरम तक हर बेटी-बेटे का है। सुरजेवाला ने आगे कहा यदि आपको ताकत चाहिए तो ताकत मिलेगी। लहू चाहिए तो लहू मिलेगा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को देश की बेटियों की चीत्कार और न्याय की गुहार क्यों नहीं सुनाई देती? इसके अलावा आपको बता दें कि आज पहलवानों के समर्थन में सचिन पायलट जंतर मंतर पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़े: बिहार में कथा के आखिरी दिन विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री, लोगों ने की अलोचना !

कल पहलवानों से मुलाकात करने के बाद सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था कि…

पहलवानों से मिले सुरजेवाला, मोदी पर निशाना : The Dainik Tribune

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पहलवानों से मुलाकात के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पिछले 26 दिनों से अपने साथ हुई ज्यादतियों के लिए न्याय मांगने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही देश की बेटियों व नामी पहलवानों के बीच पहुंच कर अपना पूर्ण समर्थन दिया। दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाने वाली इन बेटियों के संघर्ष में हम मन-वचन-कर्म से साथ हैं। उन्होंने कहा कि पदक जीतकर आई बेटिंयां, तब तो आपके (पीएम मोदी) परिवार की सदस्या थीं। आप (पीएम मोदी) हजारों मील दूर इनसे वीडियो कॉल करके पूरे देश में खुद की इमेज क्रिएट करने से पीछे नहीं हटे। आपके (पीएम मोदी) आवास से अब ये चंद किलोमीटर दूर खराब मौसम में 26 दिनों से बैठी हैं। अब तक इनकी बात सुनना तो दूर, आप (पीएम मोदी) इनके शांतिपूर्ण धरने को भी पुलिसिया ज़्यादतियों के जरिए हटवाना चाहते हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बजाय आपने (पीएम मोदी) इतने गंभीर मामले में चुप्पी क्यों साध रखी है?

बेटी रूलाओ, उन्हें धरने पर बिठाओ, आरोपियों को संरक्षण दे, कानून की धज्जियां उड़ाओ – सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के घर फोन कर गैंगस्टर ने दी जान से मारने  की धमकी | Haryana Gangster threatened Congress spokesperson Randeep  Surjewala - Dainik Bhaskar

बिटिया विनेश ने तो आपको (पीएम मोदी) सालों पहले सारी बात बताई थीं। आपने (पीएम मोदी) अपने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई करने व गिरफ्तार करने की बजाय उसे ही संरक्षण देने का काम किया। मोदी जी, आप पूरे देश में नारी सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देते हैं। आपके नारे की हकीकत 26 दिनों से जंतर-मंतर पर दिख रही है। आपका असली नारा तो ये है- बेटी रूलाओ, उन्हें धरने पर बिठाओ। आरोपियों को संरक्षण दे, कानून की धज्जियां उड़ाओ।

21 मई तक अगर बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पहलवान उठाएंगे बड़ा कदम

मामला सुप्रीम कोर्ट में है, वही तय करेगा...', पहलवानों के आरोप पर बोले बृजभूषण  शरण सिंह - Supreme Court will decide says bjp mp Brij Bhushan Sharan Singh  on the allegations of

बता दें कि जंतर- मंतर पर धरना दे रहे पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने 1 नाबालिग समेत 6 महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। गौरतलब है कि पहलवानों ने कहा है कि यदि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर ध्यान नहीं दिया गया तो 21 मई को इस आंदोलन को वैश्विक स्तर पर पहुंचा देंगे और वह इस प्रदर्शन को विश्व स्तर पर ले जाएंगे। वह अन्य देशों के ओलंपियन और ओलंपिक पदक विजेताओं से संपर्क करेंगे। पहलवान उन्हें पत्र लिखकर उनसे समर्थन मांगेंगे।’

AAP ke kon kon se neta jantar mantar par dharne de rahe pehalwano ke samarthan mai dharnaisthal pahucheBajrang PuniyaCongress leader Randeep SurjewalaDelhideshhit newsdharna de rahe pehlwano ke samarthan mai kon kon se neta Jantar mantar par pahuchejantar mantarJantar mantar latest NewsJantar mantar par dharna de rahe pehalwano ki kiya maang haiJantar mantar par dhrana de rahe pehalwano Ko kis kis party ka samarthan milaJantar updated NewsSachin PilotSakshi MalikVinesh PhogatWrestling Federation of India President and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh
News
More stories
आंगनवाड़ी जत्थेबंदी द्वारा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री के साथ माँगों सम्बन्धी मीटिंग