जयपुर में एक व्यक्ति ने ब्याज माफिया से परेशान होकर किया सुसाइड

23 Jan, 2024
Head office
Share on :

जयपुर: जयपुर में फंदा लगाकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया। कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला। ब्याज माफिया से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया। करधनी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।SI चमन लाल ने बताया कि नवलगढ़ झुंझुनू निवासी बाबूलाल सैनी (40) ने सुसाइड किया है। वह गोविंदपुरा, करधनी में किराए के कमरे में रहकर लोहे की फैबरिकेशन का काम करता था। गुरुवार रात को उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। अगले दिन सुबह कमरे से बाहर नहीं निकलने पर पड़ोसी साथी पहुंचे तो कमरे में बाबूलाल का शव फंदे से लटका मिला। सुसाइड की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है।

सुसाइड के लिए उकसाया
मृतक के भाई ओमप्रकाश सैनी ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। ओमप्रकाश सैनी का कहना है कि भाई बाबूलाल अपने दोस्त के साथ यहां रहता था। मकर संक्रान्ति से पहले दोस्त अपने गांव चला गया था। पिछले कुछ दिनों से बाबूलाल को मोटे ब्याज की वसूली के बाद भी ब्याज माफिया धर्मेन्द्र फौजी, अग्निपथ, जगदीश प्रसाद जागीड़, त्रिलोक सैनी, भरत यादव व अन्य कई व्यक्ति परेशान कर रहे थे। कुछ दिन पहले बाबूलाल को धमकी भी देकर गए थे। करधनी थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी।

News
More stories
Jaipur : पेपर लीक प्रकरणों में एसआईटी की रिपोर्ट आने पर होगी आगामी कार्रवाई -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री