नई दिल्ली: सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर-49 के समीप में बसे गांव घसौली में भीषण आग लग गई। इस भंयकर आग में 200 झुग्गियां आग में जलकर राख हो गई। सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर झुग्गियों में आग लगने की खबर मिली। आग बुझाने के लिए शहर के चार दमकल केंद्रों से 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। झुग्गियों में आग इतनी तेजी से फैली और कुछ ही देर में 200 झुग्गियों को आग ने अपने चपेट में ले लिया। आग फैलते ही झुग्गियों में खाना आदि बनाने के लिए रखे गए सिलेंडर फटने लगे। लगभग 150 सिलंडर फटे जाने की खबर सामने आई है। आसपास के लोगों की मदद से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। बता दें, आग इतनी भीषण थी कि धुआं और लपटें दूर तक दिखाई दी। आग से झुग्गियों में रखा सामान जल गया। खाना बनाते समय किसी एक झुग्गी में आग लगने और फैलने का अंदेशा है।

घसौला में जिस जगह झुग्गियों में आग लगी थी, वहां पर एक हजार से ज्यादा झुग्गियां बसी हुई है। टीन शेड में झुग्गियां बनाकर लोगों से किराया वसूला जा रहा है। गनीमत ये रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। अगर समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। झुग्गियों के आसपास सेक्टर 49 का बड़ा रिहायशी क्षेत्र है। आग भीषण होने और सिलेंडर में धमाके होने से लोग दहशत में आ गए।
#Sector-49 of Gurugram # Gurugram ke Sector-49 ke samip base gaon mai lagi bhishad Aag #Ghasauli mai lagi Bhisad Aag #150 Cylinder Fatte #Ghasauli mai 200 jhhugiyo mai lagi Aag #Deshhit News
Edit by Deshhit News