नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज कई फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। भले ही वो लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हर एक छोटी बड़ी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। अब इसी बीच इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सब को हैरान करने वाला एक पोस्ट शेयर किया है।
ये भी पढ़े: सलमान खान ने शहनाज गिल के फैंस को लगाई फटकार, कहा- सिड का नाम लेकर परेशान करना बंद करो

दरअसल, इलियाना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर किया है जिसमें से एक तस्वीर में न्यू बॉर्न बेबी बॉडीसूट नजर आ रहा, जिस पर लिखा है कि ‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है। इस पोस्ट को देखने के बाद इनके फैंस ये अनुमान लगा रहे है कि इलियाना के घर अब किलकारीया गूजने वाली है।

इलियाना ने दूसरे पोस्ट में एक पेंडेंट शेयर किया है जिस पर ‘मामा’ लिखा हुआ है। दोनों फोटो शेयर करने के साथ इलियाना ने कैप्सन में लिखा है कि ‘जल्द आ रहा है, मेरी नन्ही जान तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं’। इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ फैंस एक्टर को बधाई दें रहे है, लेकिन कुछ फैंस को हैरानी हो रही है, क्योंकी इलियाना ने अभी तक किसी से शादी नही की है।

जहां एक तरफ इलियाना के फैंस प्रेग्नेंसी पर उन्हें बधाई दें रहे है तो वहीं कुछ लोग कमेंट सेक्शन में नए बच्चे के पिता के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड है। कुछ यूर्जस का कहना है कि, ‘बच्चे के पिता कौन हैं?, ‘शादी कब हुई?, “क्या आप शादीशुदा हैं? पिता कौन है?” “क्या आप डिटेल्स शेयर कर सकती हैं?” ऐसे ही तमाम प्रशन यूर्जस इलियाना से पूछते हुए नजर आ रहे है। हालांकि अभी तक एक्टर ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है कि, क्या वो सच में प्रेग्नेंट है, और अगर प्रेग्नेंट है तो ये किसका बेबी है। उन्होंने शादी किससे की है और कब।

इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि कुछ साल पहले इलियाना डिक्रूज का नाम कटरीना कैफ के कजिन और मॉडल सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ जुडा था। खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा था कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन 2019 में इनका ब्रेकअप हो गया था। अब इलियाना ने बेबी वाली न्यूज शेयर करके सबको कंफ्यूज कर दिया है। जिसके बाद फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं।
bollywood actor, Bollywood latest news, bollywood movie, bollywood news, Bollywood Updated News, bollywoodactress, Ileana D’Cruz all song, Ileana D’Cruz ka boyfreind kaun hai, Ileana D’Cruz ka boyfreind kya karta hai, Ileana D’Cruz ka ex boyfreind kaun hai, Ileana D’Cruz ka husband kaun hai, Ileana D’Cruz ki all movie, Ileana D’Cruz ki movie, Ileana D’Cruz ki saadhi kis se hyi hai