सलमान खान ने शहनाज गिल के फैंस को लगाई फटकार, कहा- सिड का नाम लेकर परेशान करना बंद करो !

18 Apr, 2023
Employee
Share on :

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दंबग सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इनकी फिल्म जल्द ही ईद के मौके पर सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। “किसी का भाई किसी की जान” के प्रमोशन के दौरान सलमान खान पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल समेत अपनी पूरी टीम के साथ “द कपिल शर्मा शो” में पहुंचे। जहां पर सबने मिल कर खूब मस्ती की। इसी दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल के फैंस को फटकार लगाते हुए कहा कि, तुम लोग शहनाज को बार-बार सिद्धार्थ का नाम याद दिलाकर परेशान करना बंद करो।

ये भी पढ़े: फिल्म “मैंने प्यार किया” की शुटिंग के दैरान, सलमान खान के उन चार शब्दों से परेशान थी भाग्यश्री, खुद से दूर रहने की दी थी सलाह !

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल से हुई थी बड़ी गलती, ब्लॉक कर दिया था सलमान खान का  नंबर, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम - Shehnaaz Gill reveals she blocked Salman  Khan number during
File photo

दरअसल, फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के प्रमोशन के लिए जब सलमान खान अपनी पूरी टीम के साथ “द कपिल शर्मा” शो में पहुचें थे। तब शहनाज से पूछा गया कि वो खुद को बड़े पर्दे पर देख कर कैसा महसूस कर रही हैं। तब शहनाज की बात काटते हुए सलमान ने कहा कि शहनाज तुम मूव ऑन कर जाओ, उन्होनें शहनाज के फैंस से भी कहा कि वो उन्हें बार-बार सिद्धार्थ का नाम याद दिलाकर परेशान करना बंद करें। उनका आगे कहना है कि जो लोग ‘सिडनाज’ करते रहते हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। तो क्या शहनाज को मूव ऑन करने का हक नहीं है? इस पर शहनाज ने कहा कि हां मैं तैयार हूं, अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए, मूव ऑन करने के लिए।

Shehnaaz Gill BDAY Video: 'मुझे जन्मदिन मुबारक हो', सिद्धार्थ के बिना शहनाज  गिल का ये वीडियो हो रहा खूब वायरल, फैंस जानिए क्यों लुटा रहे प्यार |  Shahnaz Gill big ...
File photo

जहां प्यार की बाते हो रही हो, वहां कपिल शर्मा कुछ न बोले ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। ऐसे में जब सलमान और शहनाज बात कर रहे थे तब कपिल ने कहा कि ऐसा कहो कि कोई ऐसा मुझे मिल जाए जो सिर्फ मुझ से प्यार करें तो शहनाज ने कहा कि “प्यार तो मैं करवा लूंगी”।
इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इन दिनों शहनाज गिल का नाम उनके को-स्टार राघव जुआल के साथ जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।

News
More stories
सबसे चौंकाने वाला सर्वे में जानिए 2024 में किसकी होगी जीत किसकी होगी हार, इस तरह से सियासत समझिए I
%d bloggers like this: