श्रद्धाहत्याकांड मामले को देखकर मैंने तुनिषा के साथ ब्रेकअप किया था – शीजान खान।

26 Dec, 2022
देशहित
Share on :

शीजान ने आगे बताते हुए कहा कि तुनिषा ने हाल ही में अपनी मौत से कुछ दिन पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय मैंने उसे बचाया।

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी तुनिषा के ब्यॉफ्रेंड शीजान खान ने एक बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उसने श्रद्धाहत्याकांड को देखकर तुनिषा से ब्रेकअप किया था। तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मुताबिक, वह ‘श्रद्धा वॉकर की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा जघन्य हत्या के बाद देश के माहौल से इतना परेशान था कि उसने भी अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था।

ये भी पढ़े: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मामले को भाजपा नेता गिरीश महाजन ने बताया लव जिहाद का मामला।

उम्र का फासला भी ब्रेकअप का कारण था- शीजान

Tunisha Sharma AND Sheezan Khan

शीजान ने पुलिस की पूछताछ के पहले दिन बताया कि उसने श्रद्धा वॉकर मामले को देखने के बाद तुनिषा के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए और उसने अपनी एक एक्स गर्लफ्रेंड को बताया कि अलग समुदाय से होने के अलावा उन दोनों के बीच उम्र का काफी फासला था।

पहले भी तुनिषा कर चुकी थी आत्महत्या करने की कोशिश – शीजान

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस को शीजान खान की 4 दिन की रिमांड मिली –  News India Live | Google Trends Usa
Tunisha Sharma AND Sheezan Khan

शीजान ने आगे बताते हुए कहा कि तुनिषा ने हाल ही में अपनी मौत से कुछ दिन पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय मैंने उसे बचाया और तुनिषा की मां को उसकी विशेष देखभाल करने के लिए कहा था।

24 दिसंबर को शूटिंग सेट पर मिली थी तुनिषा की लाश

Tunisha Sharma

बता दें कि 24 दिसंबर को एक टीवी सीरियल के सेट पर तुनिषा की लाश मिली थी। जानकारी के मुताबिक, चाय के ब्रेक के बाद अभिनेत्री शौचालय गई और जब वह वापस नहीं आई तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उसे लटका हुआ पाया। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, तुनिषा शर्मा कथित तौर पर तनाव में थी।

Edit By Deshhit News

News
More stories
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मामले को भाजपा नेता गिरीश महाजन ने बताया लव जिहाद का मामला।