शीजान ने आगे बताते हुए कहा कि तुनिषा ने हाल ही में अपनी मौत से कुछ दिन पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय मैंने उसे बचाया।
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी तुनिषा के ब्यॉफ्रेंड शीजान खान ने एक बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उसने श्रद्धाहत्याकांड को देखकर तुनिषा से ब्रेकअप किया था। तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मुताबिक, वह ‘श्रद्धा वॉकर की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा जघन्य हत्या के बाद देश के माहौल से इतना परेशान था कि उसने भी अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था।
ये भी पढ़े: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मामले को भाजपा नेता गिरीश महाजन ने बताया लव जिहाद का मामला।
उम्र का फासला भी ब्रेकअप का कारण था- शीजान

शीजान ने पुलिस की पूछताछ के पहले दिन बताया कि उसने श्रद्धा वॉकर मामले को देखने के बाद तुनिषा के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए और उसने अपनी एक एक्स गर्लफ्रेंड को बताया कि अलग समुदाय से होने के अलावा उन दोनों के बीच उम्र का काफी फासला था।
पहले भी तुनिषा कर चुकी थी आत्महत्या करने की कोशिश – शीजान

शीजान ने आगे बताते हुए कहा कि तुनिषा ने हाल ही में अपनी मौत से कुछ दिन पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय मैंने उसे बचाया और तुनिषा की मां को उसकी विशेष देखभाल करने के लिए कहा था।
24 दिसंबर को शूटिंग सेट पर मिली थी तुनिषा की लाश

बता दें कि 24 दिसंबर को एक टीवी सीरियल के सेट पर तुनिषा की लाश मिली थी। जानकारी के मुताबिक, चाय के ब्रेक के बाद अभिनेत्री शौचालय गई और जब वह वापस नहीं आई तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उसे लटका हुआ पाया। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, तुनिषा शर्मा कथित तौर पर तनाव में थी।
Edit By Deshhit News