गर्मियों में अपने बालों और स्किन की देखभाल कैसे करें!

02 May, 2022
Deepa Rawat
Share on :
एलोवेरा आपके शरीर की देखभाल के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है, चाहे वह आपकी त्वचा हो या बाल...

एलोवेरा आपके शरीर की देखभाल के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है, चाहे वह आपकी त्वचा हो या बाल…

जैसे ही गर्मी शुरू होती है हम अपनी त्वचा, बालों और स्केलप में अंतर अनुभव करते हैं। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, गर्म जलवायु के कारण हमारी त्वचा रुखी हो जाती है. इस ताप्ती गर्मी में एलोवेरा स्किन के लिए सबे सर्वश्रेष्ट उपाय होता है जिसके कोई साइड इफेक्ट् नही होते और ऑयली स्किन हो या सूखी सबके लिए मददगार होता है साथ ही बालों को मुलायम बनाने में मददगार होता है .

बालों में एलोवेरा लगाने से बाल होते है सॉफ्ट और चमकीले

अपने बालों को हकला गीला कर बालों के निचले हिस्से में एलोवेरा लगा कर बालों को ब्रश की मदद से सुलझा कर 1 घंटे के लिए छोड़ दे ताकि एलोवेरा आपके बालों में अच्छे से सोख ले. फिर बालों के मास्क के लिए पुदीना का तेल, जपापुष्प और एलोवेरा को पीस कर उसका मास्क बनाकर बालों में लगाने के बाद, बालों को शैम्पू से धो ले.

प्राकृतिक बॉडी स्क्रब (एलोवेरा)

ये घरेलु नुसको का कोई साइड इफ़ेक्ट नही होता क्योंकि ये चीनी और एलोवेरा से बनाना है. एक चम्मच चीनी में और एक चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स लार्के उसका स्क्रब बना ले और स्किन पर लगायें ये आपके स्किन को सॉफ्ट और चमकीला बनाएगा असत हे अलोवेरा आपके स्किन में नामी बनाये रखेगा

संदर्भ वीडियो: https://www.instagram.com/p/Cc717IwpZc6/

News
More stories
100 years of Delhi University : 100 वर्ष पूरे होने पर डीयू दे रहा है अधूरी डिग्री पाने का मौका।