महाराष्ट्र में भंयकर सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, मृतकों में 1 बच्ची और 3 महिलाएं शामिल!

19 Jan, 2023
komal verma
Share on :

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा हाईवे पर सुबह 4.45 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक कार और ट्रक के बीच भंयकर टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद इसमें सवार 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्ची, तीन महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। वहीं 1बच्ची के घायल होने की खबर आ रही है।

ये भी पढ़े: पिछले 23 घंटों में मैट्रो स्टेशन के आगे कूदकर एक ओर युवक ने दी अपनी जान, मंडी मैट्रो स्टेशन पर की सुसाइड!

तेज रफ्तार से आ रहा था ट्रक

Truck And Car Collide On Mumbai-Goa Highway, 9 People Killed - मुंबई-गोवा  हाईवे पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत | India In Hindi

आपको बता दें, सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक तेज रफ्तार से आया और सामने आ रही कार से जा टकराया। ट्रक की टक्कर जैसे ही कार से हुई, कार पूरी तरह से पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोगों की मौत हो गई।

रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे वैन में सवार सभी पीड़ित

मुंबई- गोवा हाईवे पर भीषण हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत, मुश्किल से  बचाया गया 4 साल मासूम - Horrific accident in Mumbai Goa National Highway  Nine people died on

हादसे में पीड़ित सभी लोग रिश्तेदार वैन में रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे और ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, घायल चार वर्षीय बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।


deshhit news
MaharashtraMaharashtra latest accident Newsmaharashtra latest newsMaharashtra mai truck or car mai bhayankar takkarMaharashtra mai truck or car mai bhishad takkar mai 9 logo ki mautmaharashtra newsMaharashtra updated accident newsMaharashtra Updated News

Edit By Deshhit News

News
More stories
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से की मुलाकात।
%d bloggers like this: