नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा हाईवे पर सुबह 4.45 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक कार और ट्रक के बीच भंयकर टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद इसमें सवार 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्ची, तीन महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। वहीं 1बच्ची के घायल होने की खबर आ रही है।
तेज रफ्तार से आ रहा था ट्रक
)
आपको बता दें, सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक तेज रफ्तार से आया और सामने आ रही कार से जा टकराया। ट्रक की टक्कर जैसे ही कार से हुई, कार पूरी तरह से पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोगों की मौत हो गई।
रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे वैन में सवार सभी पीड़ित

हादसे में पीड़ित सभी लोग रिश्तेदार वैन में रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे और ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, घायल चार वर्षीय बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
Edit By Deshhit News