नई दिल्ली: तमाम विवादों के चलते फिल्म “द केरला स्टोरी” को 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और आज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर आज यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि इससे पहले 5 मई को केरल हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा था- मूवी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। जस्टिस एन नागरेश और जस्टिस सोफी थॉमस ने कहा कि फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे देखने के बाद ही रिलीज करने की इजाजत दी है। इसमें किसी समुदाय के लिए कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिख रहा। इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। SC ने मामले में सुनवाई के लिए 15 मई यानि आज की तारीख तय की थी।
फिल्म पर रोक लगाने के मामले में बहुत सावधान रहना चाहिए – सुप्रीम कोर्ट

केरल हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल पेश हुए। उन्होंने CJI डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच से मामले की तत्काल सुनवाई करने की अपील की। बेंच ने पूछा कि क्या हाईकोर्ट ने इस मामले में कोई आदेश पारित किया है। जवाब में एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। SC ने कहा कि फिल्म बनाने के लिए एक्टर्स और प्रोड्यूसर ने मेहनत की है, आपको यह जरूर सोचना चाहिए। आपको फिल्म पर रोक लगाने के मामले में बहुत सावधान रहना चाहिए। अगर यह फिल्म अच्छी नहीं है तो ये बाजार तय कर देगा। हालांकि बेंच ने मामले की सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख तय कर दी थी।
‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग पर इंग्लैंड में लगा दी गई रोक

इसके अलावा आपको बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विवाद अब इंग्लैंड तक पहुंच चुका हैं। फिल्म वहां 12 मई को रिलीज होनी थी। लोगों ने टिकट भी खरीद लिए थे लेकिन अंतिम मौके पर फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई। वहां के कुछ भारतीय लोगों ने कहा कि उनके पास रिफंड का एक मेल आया है। उस मेल में लिखा है कि ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सारे वेबसाइट्स से भी टिकट बेचे जाने पर रोक लगा दी गई है। वहां पर फिल्म 31 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली थी।
फिल्म के टीजर रिलीज होने से ही चल रहा है विवाद

‘द केरला स्टोरी’ का टीजर पिछले साल नवंबर में आया था और फिर इस साल अप्रैल में ट्रेलर आया। तब से बवाल जारी है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर नेताओं, राजनीतिक दलों, जानकारों तक, सबकी राय बंटी हुई है। फिल्म के टीजर में एक लड़की को बुर्का पहने हुए दिखाया गया।उसका इस्लाम में धर्मांतरण करवा दिया गया और अब वो ISIS की आतंकवादी है। अफगानिस्तान की जेल में बंद है। उसके मुताबिक, ‘32,000’ लड़कियों का धर्मांतरण कर उन्हें सीरिया और यमन जैसे देशों में भेजा गया। वहीं, ‘द केरला स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह का दावा है कि ये फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।
फिल्म ने अब तक 112 करोड़ से ज्यादा का किया कारोबार

‘द केरला स्टोरी’ ने भारत में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन यानी शनिवार को 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 112.99 करोड़ रुपए हो गई है। करीब 30 से 35 करोड़ में बनी इस फिल्म के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
deshhit news, Supreme Court, The Kerala Story, The Kerala story ko kis kis rajye mai kiya gaya hai bann, The Kerala Story ne ab tak kitne crore ka kiya Karobaar, The kerala story par kiu ho raha hai vivaad